ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतीयों के लिए दुबई की यात्रा और भी आसान, ये एयरलाइंस देगी प्री अप्रूव्ड वीजा

एयरलाइंस का कहना है कि इस नई पहल एमिरेट्स एयरलाइंस के ग्राहकों को दुबई पहुंचने पर वीजा के लिए कतारों में नहीं लगना होगा। उनका वीजा पहले से ही तैयार मिलेगा।

एमिरेट्स एयरलाइंस फिलहाल भारत में नौ शहरों में अपनी उड़ानें संचालित करता है। / X @emirates

दुबई की एमिरेट्स एयरलाइन ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए नई सुविधा शुरू की है। इसके तहत ऐसे चुनिंदा भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए प्री अप्रूव्ड वीजा ऑन अराइवल सुविधा दी जाएगी जो एमिरेट्स एयरलाइन के साथ अपनी ट्रैवल बुकिंग कराएंगे। इस नई सुविधा से भारतीयों को एयरपोर्ट पर लंबी लंबी लाइनों से निजात मिल सकेगी। 
 



एमिरेट्स एयरलाइंस ने गुरुवार को इस नई सुविधा की घोषणा करते हुए बताया कि इस सेवा को प्रदान करने के लिए उसने VFS Global के साथ भागीदारी की है। यह सेवा विशेष रूप से उन भारतीय पासपोर्ट धारकों को मिलेगी जिनके पास यूएस, यूएस ग्रीन कार्ड, ईयू रेजीडेंसी या यूके रेजीडेंसी के लिए छह महीने का वैध वीजा है।

एयरलाइंस ने बताया कि दुबई वीज़ा प्रोसेसिंग सेंटर (डीवीपीसी) की मदद से इस सुविधा को प्रदान किया जाएगा। इसके तहत 14 दिनों के सिंगल एंट्री वीजा मिलेगा। स्पष्ट किया गया है कि कि वीजा जारी करने का अधिकार पूरी तरह से जनरल डायरेक्टोरेट ऑफ रेजीडेंसी एंड फॉरेन अफेयर्स के विवेक पर निर्भर रहेगा। 

एयरलाइंस का कहना है कि इस नई पहल से एयरलाइंस के ग्राहकों को दुबई पहुंचने पर वीजा के लिए कतारों में नहीं लगना होगा। उनका वीजा पहले से ही तैयार मिलेगा। उनकी आगमन औपचारिकताएं आसान हो जाएंगी। वे कस्टम्स पर बिना रुके शहर में घूमने का लुत्फ ले पाएंगे। 

एमिरेट्स एयरलाइंस फिलहाल भारत में नौ शहरों में अपनी उड़ानें संचालित करता है। इसकी सप्ताह में 167 फ्लाइट्स होती हैं जो यात्रियों को दुबई और उसके बाद 140 से अधिक गंतव्यों के वैश्विक नेटवर्क से जोड़ती है।

Comments

Related