ADVERTISEMENTs

न्यूयॉर्क के हिक्सविले असामाई मंदिर में रक्तदान शिविर, 50 से ज्यादा लोगों ने किया रक्तदान

शिविर का लक्ष्य 25 यूनिट रक्त एकत्रित करना था, लेकिन 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर बढ़कर योगदान दिया।

हिक्सविले असामाई मंदिर में रक्तदान शिविर /

न्यूयॉर्क के हिक्सविले के असामाई मंदिर में 10 अगस्त को आयोजित रक्तदान शिविर बड़ी सफलता के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम का नेतृत्व APS महिला फोरम की अध्यक्ष नवनीत संधि ने किया, जिनके साथ दिलशीट कौर, श्वेता मल्होत्रा, प्रियंका खन्ना, बिन्नी कौर और स्वाति आनंद की टीम ने भी अहम भूमिका निभाई।

शिविर का लक्ष्य 25 यूनिट रक्त एकत्रित करना था, लेकिन 50 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर उम्मीदों से बढ़कर योगदान दिया। Eligibility न होने के कारण 10 से ज्यादा लोग रक्तदान नहीं कर सके और 4 बजे के बाद आए कई लोगों को भी रक्तदान के लिए आने से मना किया गया।

यह भी पढ़ें- ब्रेंडन तलवार ने जीती Netflix की 'All the Sharks' प्रतियोगिता

यह आयोजन असामाई मंदिर, न्यूयॉर्क कैंसर एंड ब्लड स्पेशलिस्ट्स, न्यूयॉर्क ब्लड सेंटर और AAPI-QLI के सहयोग से हुआ। डॉक्टर देवेंद्र श्रीवास्तव, डॉ. अभय मल्होत्रा, डॉ. सुनील मेहरा, डॉ. प्रभु मेहता, डॉ. तरुण वासिल, और श्री गोबिंद भाटीजा ने इस प्रयास में सहयोग दिया। असामाई मंदिर की अंजू कक्कड़ ने सभी के लिए चाय, नाश्ता और दोपहर का भोजन उपलब्ध कराया।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video