ADVERTISEMENTs

'Incredible Experience': बेयोंस के सीक्विन-क्लैड बॉडीसूट वर्क पर मनीष मल्होत्रा

सीक्विन-क्लैड बॉडीसूट डिजाइन वर्क के एक्सपीरियंस को भारतीय फैशन डिजाइनर ने साझा किया है, जिसे ग्रैमी विजेता सिंगर व लिरिसिस्ट बेयोंसे ने पहना था।

ग्रैमी विजेता सिंगर व लिरिसिस्ट बेयोंस काउबॉय कार्टर टूर 26 जुलाई को समाप्त होगा। / Instagram/ @Manish Malhotra

भारतीय फैशन डिजाइजर मनीष मल्होत्रा ने ग्रैमी विजेता सिंगर व लिरिसिस्ट  बेयोंसे के लिए सीक्विन-क्लैड बॉडीसूट का डिजाइन तैयार किया था। अपने कार्य के दौरान एक्सीपीरिंस का जिक्र किया। उन्होंने सीक्विन-क्लैड बॉडीसूट के कार्य को 'अविश्वसनीय अनुभव' बताया और दावा किया की उनकी ये कॉस्ट्यूम डिजाइन आर्टिस्ट्स के बीच भविष्य में काफी पसंद की जाएगी। 

मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किए गए कॉस्ट्यूम सीक्विन-क्लैड बॉडीसूट को बेयोंसे ने अपने काउबॉय कार्टर टूर के पेरिस चरण के दौरान पहना था। बेयोंसे का 28 अप्रैल को शुरू हुआ और 26 जुलाई को समाप्त होगा। उनके इस टूर के दौरान पहने गए ड्रेस का वर्क एस्पीरियंस का जिक्र करते हुए मल्होत्रा ​​ने बेयोंसे के प्रदर्शन की एक छोटी सी झलक साझा की। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video