शालिनी वढेरा ने अपने ब्यूटी प्रोडक्ट को एक्सिओम (Axiom) के स्पेस मिशन लिए चुने जाने पर गर्व व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि एक दक्षिण एशियाई महिला द्वारा स्थापित सौंदर्य ब्रांड को अंतरिक्ष मिशन के लिए मान्यता दी गई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "हमारे उत्पाद, ब्यूटी बैटन, 16-दिवसीय शोध मिशन के दौरान सूक्ष्म गुरुत्वाकर्षण और विकिरण का अनुभव करेंगे। इसके बाद, इन बैटन को प्रमाणित अंतरिक्ष-उड़ान आइटम बनने के लिए औपचारिक मूल्यांकन से गुजरना होगा और दुनिया के पहले अंतरिक्ष-प्रमाणित सौंदर्य संग्रह की शुरुआत होगी। प्रोडक्ट्स को स्पेस स्टेशन में वहां प्रयोग किया जाएगा, जहां शून्य गुरुत्वाकर्षण और विकिरण जैसी परिस्थितियां होंगी।
अंतरिक्ष मिशन Axiom-4 इस साल अंत तक SpaceX के रॉकेट के जरिए लॉन्च किया जाएगा। यह मिशन दुनिया के पहले माइक्रोग्रैविटी स्किनकेयर उत्पाद का परीक्षण करने के लिए भी अहम माना जा रहा है। इस प्रोडक्ट को लेकर पिछले एक साल से अधिक समय से भारतीय मूल की अमेरिकी शालिनी वढेरा और उनकी टीम अपने फॉर्मूलेशन पर काम कर रही है। यह खास ब्यूटी प्रोडक्ट इस बात को ध्यान में रखकर बनाया गया है कि माइक्रो-ग्रैविटी, विकिरण और शून्य ह्यूमिडिटी में भी यह स्टेबल रहे। स्पेस एक्स के मिशन का हिस्सा बनाने से पहले इस शालिनी वढेरा के व्यूटी प्रोडक्ट को कई महीनों तक कठोर परीक्षण किया गया।
शालिनी की सफर: मेकअप आर्टिस्ट की जॉब और फिर उद्यमी
शालिनी वढेरा ने अपने कैरियर की शुरुआत हॉलीवुड में एक सेलिब्रिटी मेकओवर कलाकार के रूप में किया था। बाद में उद्यमी बनने के बाद उन्होंने पासपोर्ट टू ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया। वर्ष 2006 में मे अमेरिका में मुख्यधारा के खुदरा क्षेत्र में सौंदर्य ब्रांड लॉन्च करने वाली पहली दक्षिण एशियाई महिला थीं, जिन्होंने सेफोरा, क्यूवीसी, विक्टोरिया सीक्रेट, नॉर्डस्ट्रॉम और अन्य वैश्विक सौंदर्य खुदरा विक्रेताओं के बीच अपनी पैठ बनाई।
शालिनी के ब्यूटी प्रोडक्ट की कड़ी परीक्षा
अपने कैरियर का जिक्र करते हुए वढेरा ने बताया कि उनके ब्रांड सभी क्षेत्रों की महिलाओं के लिए बने हैं। बता दें कि रेडी सेट जेट ब्रांड को निवेशकों का समर्थन मिल रहा है। Axiom के मिशन में अंतरिक्ष में लॉन्च होने वाले अपने ब्यूटी प्रोडक्ट को लेकर वढेरा और अधिक गुणवत्तापरक बनाने की बात कही। उन्होंने कहा, "हम अपने ब्यूटी बैटन उत्पादों के लिए अधिक शून्य गुरुत्वाकर्षण परीक्षण के लिए उप-कक्षीय सूक्ष्म-गुरुत्वाकर्षण परीक्षण भी करेंगे।"
'20 वर्ष के अनुभव को मिलेगी मान्यता'
वढेरा ने उम्मीद जताई है कि एशियाई और वैश्विक सौंदर्य के रहस्यों से भरपूर उनके 20 साल के अनुभव को अंतरिक्ष में भी मान्यता मिलेगा। AXIOM4 को लेकर उन्होंने कहा, "यह मिशन जैव प्रौद्योगिकी, अंतरिक्ष विज्ञान और सौंदर्य प्रयोग की दिशा में एक अहम टर्निंग प्वॉइंट होगा, जो जलवायु-अनुकूलता के साथ उच्च गुणवत्ता वाले स्किनकेयर प्रोडक्ट्स के प्रोडक्शन में मदद करेगा। इसके साथ ब्यूटी प्रोडक्ट्स में नवाचार को भी बढ़ावा मिल सकेगा।"
यह भी पढ़ें: पद्म विभूषण गिरिजा देवी की स्मृति में शास्त्रीय गायन, दी गई श्रद्धांजलि
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login