भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल / Photo: IANS
ईरान में हालिया घटनाक्रम को देखते हुए भारत ने अपने नागरिकों को अगले आदेश तक ईरान की गैर-जरूरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। यह एडवाइजरी सोमवार को विदेश मंत्रालय (एमईए) की ओर से जारी की गई।
एमईए के बयान में कहा गया है कि ईरान में मौजूद भारतीय नागरिक और भारतीय मूल के लोग (पीआईओ) पूरी सतर्कता बरतें, विरोध-प्रदर्शन या प्रदर्शनों वाले इलाकों से दूर रहें और स्थानीय हालात पर नजर बनाए रखें। साथ ही, उन्हें तेहरान स्थित भारतीय दूतावास की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल्स पर जारी सूचनाओं को नियमित रूप से देखने की सलाह दी गई है।
विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा है कि ईरान में रेजिडेंट वीजा पर रह रहे भारतीय नागरिक, यदि अब तक पंजीकरण नहीं कराया है, तो जल्द से जल्द भारतीय दूतावास में अपना पंजीकरण कराएं।
गौरतलब है कि ईरान में राष्ट्रीय मुद्रा रियाल के तेज अवमूल्यन के खिलाफ कई शहरों में बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं। सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों में ईरान के विभिन्न प्रांतों से कई लोगों की मौत की खबरें सामने आई हैं।
यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की टॉप लीडरशीप में हो सकता है बड़ा बदलाव, नए सीईओ की तलाश में टाटा ग्रुप
इस बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी ईरान की स्थिति पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ईरानी अधिकारी हिंसा के जरिए प्रदर्शनकारियों को दबाने की कोशिश करते हैं और नागरिकों की हत्या होती है, तो अमेरिका कड़ा जवाब देगा।
एयर फोर्स वन में व्हाइट हाउस लौटते समय ट्रंप ने कहा, “हम हालात पर बहुत करीब से नजर रखे हुए हैं।” उन्होंने साफ किया कि यदि ईरान में लोगों की हत्या शुरू होती है, जैसा कि पहले हुआ है, तो अमेरिका की प्रतिक्रिया बेहद सख्त हो सकती है। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि अमेरिकी जवाब किस रूप में होगा।
ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि अमेरिका पहले से ही क्षेत्र में पर्याप्त सैन्य मौजूदगी बनाए हुए है और सभी विकल्पों पर विचार किया जा रहा है। उन्होंने किसी नई सैन्य या आर्थिक कार्रवाई की तत्काल घोषणा नहीं की, लेकिन यह स्पष्ट किया कि वॉशिंगटन ईरान की अंदरूनी स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login