ADVERTISEMENTs

ट्रम्प सरकार की नीतियों से वैश्विक स्वास्थ्य को खतरा: अतुल गवांडे

सर्जन व लेखक अतुल गवांडे ने अमेरिकी सरकार की विदेशी सहायता पर रोक लगाने की आलोचना की है। उनका मानना है कि ट्रम्प प्रशासन के इस निर्णय से दुनिया भर में लाखों बच्चों की जान को खतरा हो सकता है

Atul Gawande /

अमेरिकी सरकार की सख्त नीतियों को लेकर दुनिया के देशों में आलोचना के बीच सर्जन और लेखक अतुल गवांडे ने भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने ट्रम्प सरकार (US Government) की ओर से  विदेशी सहायता (Foreign Aid) पर रोक लगाने की आलोचना करते हुए आशंका जताई है कि डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों से दुनिया भर में लाखों बच्चों की जान को खतरा हो सकता है। 

मुंबई में जन्मे और ओहियो में पले-बढ़े भारतीय मूल के सर्जन और लेखक अतुल गवांडे (Atul Gawande) ने 28 अप्रैल को यू.एस. एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (यूएसएआईडी) में भारी कटौती के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका के वैश्विक स्वास्थ्य नेतृत्व को होने वाले स्थायी नुकसान के बारे में एक सख्त चेतावनी दी।

ट्रंप सरकार के निर्णय से मानवता को नुकसान: गवांडे 

यूएस में हाल में डोनाल्ड ट्रंप सरकार द्वारा विदेशों में स्वास्थ्य क्षेत्र की सहायता पर रोक लगाए जाने को लेकर गवांडे ने कहा कि विदेशी सहायता को बंद करने से पोलियो, खसरा, एचआईवी जैसे रोगों से निपटने में कठिनाई होगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का यह निर्णय "बेहद विनाशकारी" है और इससे "मानवता को नुकसान" होगा। 

'स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूती से कदम उठाने की आवश्यकता'

यूएसएआईडी के ब्यूरो फॉर ग्लोबल हेल्थ के प्रमुख के रूप में अपनी भूमिका से हटने के तीन महीने बाद  गवांडे ने ट्रम्प सरकार को लेकर ये टिप्पणी की है। दरअसल, गवांडे मानवता के मुद्दों पर बोलने के लिए मुखर रहे हैं। उन्होंने ट्रम्प प्रशासन को लेकर ताजा टिप्पणी हार्वर्ड के मार्सिया डे कास्त्रो के साथ बातचीत के दौरान की। उन्होंने भविष्य होने वाले स्वास्थ्य खतरों से आगाह करते हुए यूएसएआईडी को खत्म कर दिया गया, लेकिन विज्ञान, प्रतिभा और वैश्विक स्वास्थ्य प्रणालियों को बचाने के लिए अभी भी देर नहीं हुई है। इसके लिए मजबूती से कदम उठाने की आवश्यकता है। 

यह भी पढ़े: 

US में ब्रेस्ट कैंसर का इलाज: भारत अमेरिकी चिकित्सकों ने जुटाए $1.4 lakh

अमेरिका में भारतीय छात्रों ने बुजुर्ग व्यक्ति के साथ की धोखाधड़ी, हुए अरेस्ट

 

 


 

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

//