ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

गणतंत्र दिवसः तनाव के बीच कनाडा ने दी बधाई, इजराइल ने जीता दिल

अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भारत के गणतंत्र दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि भारत का संविधान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए स्थायी ढांचा और वैश्विक नेतृत्व का एक आधार प्रदान करता है।

भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर तमाम देशों ने शुभकामनाएं दीं। / साभार सोशल मीडिया

26 जनवरी को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर अमेरिका, कनाडा समेत दुनिया के तमाम देशों ने शुभकामनाएं और बधाइयां दीं। भारत और कनाडा के तल्ख रिश्तों के बीच नई दिल्ली स्थित कनाडाई दूतावास की तरफ से बधाई संदेश देते हुए कहा गया कि भारत को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। कनाडा का यह संदेश दोनों देशों के रिश्तों में बढ़ती खटास के बीच आया है। 

कनाडा ने हाल ही में अपने यहां हुए 2019 और 2021 के आम चुनावों में कथित भारतीय हस्तक्षेप की जांच की घोषणा की है। इससे पहले से ही खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर दोनों देश राजनयिक विवाद में उलझे हुए हैं। कनाडाई पीएम ट्रूडो निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की कथित रूप से शामिल होने का आरोप लगा चुके हैं। भारत इन आरोपों को बेतुका और प्रेरित बताकर खारिज करता रहा है। 

Comments

Related