ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

एरिक गार्सेटी ने भारतीय समुदाय संग मनाया थैंक्सगिविंग डे, आभार और दोस्ती की अहमियत बताई

भारत के कारोबारी समुदाय के साथ थैंक्सगिविंग डे मनाते हुए भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने दोस्ती और सहयोग के महत्व पर जोर दिया।

राजदूत एरिक गार्सेटी ने थैंक्सगिविंग डे पर एग्री-फूड बिजनेस कम्युनिटी का आभार व्यक्त किया। / X @USAmbIndia

भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने भारतीय बिजनेस कम्युनिटी के सदस्यों के साथ थैंक्सगिविंग डे मनाया। इस दौरान अमेरिका और भारत के बीच मजबूत रिश्तों खासकर कृषि और खाद्य क्षेत्र में संबधों की सराहना की। 

भारत के कारोबारी समुदाय के बीच सभा को संबोधित करते हुए गार्सेटी ने दोस्ती और सहयोग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस थैंक्सगिविंग डे पर मैं विशेष रूप से यूएस इंडिया एग्री-फूड बिजनेस कम्युनिटी जैसे कि किसानों, उत्पादकों और उन सभी लोगों का आभारी हूं जो हमें भोजन उपलब्ध कराने के लिए काम कर रहे हैं। 

अमेरिकी राजदूत ने जोर देकर कहा कि हम सभी मिलकर मजबूत संबंधों की फसल उगा रहे हैं और एकदूसरे के साथ बांट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार कृतज्ञता का त्योहार है। इस अवसर पर मैं हमारे दोनों राष्ट्रों, नागरिकों, परिवारों और मित्रों के बीच दोस्ती के लिए आभारी हूं। 

इस अवसर पर भारत के खाद्य एवं कृषि क्षेत्रों के उद्यमियों ने भी अपने विचार साझा किए। Nutty Gritties की संस्थापक दिनिका भाटिया ने कहा कि मैं अपने देश की दिल से आभारी हूं। Krishi Cress के संस्थापक अचिंत्य आनंद ने कहा कि मैं अपने दोस्तों और परिवार का आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही इस साल मैंने जितनी भी यात्राएं की हैं, उनमें सहयोग के लिए शुक्रिया अदा करता हूं।

L'Opéra Bakery के संस्थापक सीईओ काज़िम समंदरी ने कहा कि थैंक्सगिविंग असल में उन सभी चीजों के लिए आभार प्रकट करना है जो हमें मिली हैं। सभा के आखिर में एरिक गार्सेटी ने अमेरिका-भारत के बीच स्थायी संबंधों, सुनहरे भविष्य और आपसी दोस्ती का जश्न मनाने के लिए सभी के साथ टोस्ट किया। 



Comments

Related