ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Amazon वेब सर्विसेज (AWS) महाराष्ट्र में 8.2 अरब डॉलर का निवेश करेगी

ये निवेश भारत में क्लाउड कंप्यूटिंग सेक्टर को बढ़ावा देगा और रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा। यह निवेश 2029-30 तक पूरा होने की उम्मीद है और इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और GPU का इस्तेमाल होगा। इससे पहले भी Amazon  ने भारत में अपने ई-कॉमर्स के विस्तार के लिए बड़ा निवेश किया है।

पेरिस में 20 मार्च, 2024 को हुए एक सम्मेलन में Amazon वेब सर्विसेज (AWS) का लोगो।  / File Photo / Reuters

Amazon की क्लाउड सर्विस कंपनी अमेजॉन वेब सर्विसेज (AWS) अगले कुछ सालों में महाराष्ट्र में करीब 8.2 अरब डॉलर का निवेश करने वाली है। ये जानकारी 4 मार्च को भारत सरकार के IT मिनिस्ट्री ने दी। 

भारत में लोकल क्लाउड डेटा स्टोरेज को बढ़ावा देने की कोशिशें जोरों पर हैं। इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन की रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में देश का क्लाउड सर्विस मार्केट 8.3 बिलियन डॉलर का था। 2028 तक इसके 24.2 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। 

इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इस निवेश के साथ-साथ रोजगार में भी भारी बढ़ोतरी होगी। उन्होंने बताया कि ये निवेश 2029-2030 तक पूरा हो जाएगा। वैष्णव ने ये भी बताया कि Amazon अपने खुद के ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट्स (GPUs), लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और क्लाउड मैनेजमेंट सर्विसेज भारत में लगाएगा। 

ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी Amazon के भारत में अभी दो डेटा सेंटर हैं। इनमें से एक मुंबई में है जो 2016 में शुरू हुआ था। दूसरा हैदराबाद में है जो 2022 में शुरू हुआ था। पिछले साल Amazon ने कहा था कि वो एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था (भारत) में अपने ई-कॉमर्स कारोबार को बढ़ाने के लिए और 2 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी। 

 

 

 

Comments

Related