ADVERTISEMENTs

मेक्सिको बॉर्डर बंद करने को लेकर ट्रम्प और शिनबाम आमने-सामने, प्रवासियों पर हुई चर्चा

ट्रम्प ने एक पोस्ट में दावा किया था कि क्लाउडिया शिनबाम मेक्सिको और अमेरिका के बीच माइग्रेशन रोकने पर सहमत हो गई हैं। इसका मतलब ये है कि वह हमारी दक्षिणी सीमा को बंद कर रही हैं।

क्लाउडिया शिनबाम मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति हैं। / REUTERS/File Photo

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से वार्ता के बाद दावा किया कि वह मेक्सिको से अमेरिका में आने वाले प्रवासियों को रोकने के लिए तैयार हो गई हैं। हालांकि राष्ट्रपति शिनबाम ने इससे इनकार किया है। 

ट्रम्प ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में दावा किया कि मेक्सिको की नई राष्ट्रपति से अच्छी बातचीत हुई। क्लाउडिया शिनबाम मेक्सिको और अमेरिका के बीच माइग्रेशन रोकने के लिए सहमत हो गई हैं। इसका मतलब ये है कि वह प्रभावी रूप से हमारी दक्षिणी सीमा को बंद कर रही हैं।

ट्रम्प के इस दावे के कुछ देर बाद ही मेक्सिको की राष्ट्रपति शिनबाम ने इससे इनकार कर दिया। शिनबाम ने एक्स पर लिखा कि मेक्सिको बॉर्डर को बंद नहीं करना चाहता। वह सरकारों और समुदायों के बीच पुल के रूप में काम करना चाहता है। 

दोनों नेताओं के बीच यह बातचीत ट्रम्प की उस धमकी के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने मेक्सिको से आने वाला सामान पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा था कि ये पाबंदियां तब तक जारी रहेंगी, जब तक कि मेक्सिको फेंटेनाइल जैसे ड्रग्स और अवैध प्रवासियों को अमेरिका में धावा बोलने से नहीं रोकता। 

इसके जवाब में मेक्सिको ने भी जवाबी कदम उठाने की धमकी दी थी। मेक्सिको के इकोनमी मिनिस्टर मार्सेलो एब्रार्ड ने कहा है कि अगर ट्रम्प अपनी इस धमकी पर अमल करते हैं तो अमेरिका में चार लाख से अधिक लोगों की नौकरियां छिन सकती हैं। 

मेक्सिको की पहला महिला राष्ट्रपति शिनबाम ने कहा कि माइग्रेशन को लेकर मेक्सिको पहले से ही समग्र नीति अपना रहा है। इस नीति की वजह से प्रवासियों के कारवां सीमा पर पहुंचने से पहले ही रोके जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ट्रम्प के साथ उनकी सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने और फेंटाइल ड्रग्स का इस्तेमाल रोकने के अभियान को लेकर बातचीत हुई। 
 

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related