ADVERTISEMENT

फ्रेमोंट में मेयर पद के प्रत्याशी राज सलवान को कांग्रेसी रो खन्ना से मिला मजबूत समर्थन

कैलिफोर्निया के 17वें जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले रो खन्ना ने कहा कि मैं राज सलवान को 20 साल से जानता हूं। वह यहां पर लोगों की सेवा करने के लिए हैं। उन्हें मेरा पूरा समर्थन है।

रो खन्ना ने मेेयर चुनाव में राज सलवान को एंडोर्स किया है। / X/RajSalwan

कैलिफोर्निया से भारतीय मूल के सांसद रो खन्ना ने फ्रेमोंट में मेयर पद के प्रत्याशी राज सलवान का समर्थन करने का ऐलान किया है। खन्ना ने इस दौरान राज सलवान के साथ अपने पुराने निजी और पेशेवर संबंधों को उजागर किया है। 

कैलिफोर्निया के 17वें जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले रो खन्ना ने कहा कि मैं राज सलवान को 20 साल से जानता हूं लेकिन फ्रेमोंट के नागरिक उन्हें मुझसे अच्छे से जानते हैं। राज पद संभालने से बहुत पहले से सामुदायिक स्वयंसेवक के रूप में सेवा करते आए हैं। वह यहां पर लोगों की सेवा करने के लिए हैं। उन्हें मेरा पूरा समर्थन है।



सिटी काउंसिल के मौजूदा सदस्य राज सलवान ने खन्ना के सपोर्ट के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फ्रेमोंट में मेयर पद के चुनावी अभियान के लिए कांग्रेस सदस्य रो खन्ना का समर्थन प्राप्त करके मुझे गर्व हो रहा है। 

सलवान ने आगे कहा कि हमने मिलकर फ्रेमोंट में पब्लिक वाईफाई, बेघरों के लिए सेंटर और ट्रांसपोर्ट की फंडिंग आदि पर काम किया है। हमारा ये काम आने वाले कई वर्षों तक फ्रेमोंट में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देता रहेगा। 

राज सलवान एक लाइसेंसी पशु चिकित्सक हैं। वह एक दशक से अधिक समय से फ्रेमोंट की सिटी काउंसिल में सेवाएं दे रहे हैं। 2013 में वह पहली बार काउंसिल में चुने गए थे। फ्रेमोंट में ही पले-बढ़े सलवान अपने होम टाउन के ह्यूमन रिलेशंस कमीशन और प्लानिंग कमीशन में भी रह चुके हैं। वह दो बार वाइस मेयर का पद भी संभाल चुके हैं।

फ्रेमोंट के मेयर पद के चुनाव में राज सलवान का मुकाबला विनी बेकन से है। विनी भी सिटी काउंसिल मेंबर हैं। काउंसिल में सलवान का प्रभावी ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने प्रमुख रूप से पब्लिक सेफ्टी बढ़ाने, ट्रैफिक घटाने, इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट और फ्रेमोंट वासियों के लिए क्वालिटी लाइफ सुनिश्चित करने के लिए काफी काम किया है।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related