ADVERTISEMENTs

Women Cricket Bonanza: मिसिसॉगा में सुपर 60 इवेंट, 3 टीमों की भिडंत

महिला क्रिकेट बोनान्जा में वाली में कुल सात मुकाबले होने हैं। पहले दिन चार मैच हुआ। अब सोमवार को तीन मुकालबे होने हैं।

मिसिसॉगा महिला क्रिकेट / iStock

मिसिसॉगा का महिला क्रिकेट बोनान्जा ग्रेटर टोरंटो एरिया ही नहीं बल्कि समूचे ओंटारियो प्रांत के क्रिकेट प्रेमियों को लिए खास है। डैनविल पार्क होने जा रही इस खेल प्रतियोगिता शीर्ष कनाडाई महिला क्रिकेटर्स और दक्षिण एशियाई देशों की खिलाड़ी शामिल हो रही हैं।  यह एक सुपर 60 इवेंट है, जिसमें कुल मिलाकर सात मुकाबले होंगे।

महिला क्रिकेट बोनान्जा की शुरुआत रविवार यानी 31 अगस्त से हो चुकी है। दो दिनों तक चलने में वाली इस इवेंट में चार मैच रविवार को हो रहे हैं। जबकि सोमवार को तीन मुकालबे होंगे। 

बता दें कि यह पहला मौका है, जब कोई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन मिसिसॉगा के डैनविल पार्क में आयोजित किया जा रहा है। ओंटारियो के ब्रैम्पटन के बाद यह दूसरा स्टेडियम होगा, जहां क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। बता दें कि मिसिसॉगा में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान भी है। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related