ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतवंशियों से सजी USA अंडर-19 टीम ने शुरू किया वर्ल्ड कप सफर

USA का पहला मैच बारिश से प्रभावित रहा, जिसमें भारत ने छह विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत के हेनिल पटेल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विकेट झटके।

USA अंडर-19 टीम / X/@CricCrazyJohns

अमेरिका (USA) ने ICC पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत 15 जनवरी को भारत के खिलाफ की। यह मुकाबला क्वीन्‍स स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में खेला गया। खास बात यह रही कि USA की अंडर-19 टीम में शामिल अधिकांश खिलाड़ी भारतीय मूल के हैं।

USA अंडर-19 टीम की कप्तानी पुणे, महाराष्ट्र में जन्मे उत्कर्ष श्रीवास्तव कर रहे हैं। टीम में उनके अलावा अद्वैत कृष्णा, अमरिंदर गिल, रित्विक अप्पिडी, अमोघ अरेपल्ली, अमित झांब, आदित कप्पा, अर्जुन महेश, रायान ताज, सब्रिश प्रसाद, साहिल गर्ग, साहिर भाटिया, ऋषभ शिम्पी, शिव शानी और नितिश सुदिनी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए वॉशिंगटन सुंदर

आमतौर पर एसोसिएट देशों की टीमों में विभिन्न पृष्ठभूमि के खिलाड़ी होते हैं, लेकिन USA अंडर-19 टीम के लगभग सभी 15 खिलाड़ी भारतीय जड़ों से जुड़े बताए जा रहे हैं। यह टीम ग्रुप-B में भारत, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की अंडर-19 टीमों के साथ शामिल है।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related