ADVERTISEMENTs

अमीश मानेक होंगे मैनचेस्टर यूनाइटेड के नए फुटबॉल ऑपरेशंस डायरेक्टर

अमीश मानेक को ब्रेंटफोर्ड फुटबॉल क्लब से चुना गया है, जहां वे क्लब के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के पद पर कार्यरत थे।

अमीश मानेक / Ameesh Manek via LinkedIn

इंग्लिश फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड एफसी ने भारतीय मूल के अमीश मानेक को अपना नया डायरेक्टर ऑफ फुटबॉल ऑपरेशंस नियुक्त किया है। तंजानिया में भारतीय मूल के माता-पिता के घर जन्मे मानेक अब क्लब की पुरुष और महिला दोनों टीमों के दैनिक संचालन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अमीश मानेक को ब्रेंटफोर्ड फुटबॉल क्लब से चुना गया है, जहां वे क्लब के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के पद पर कार्यरत थे। अब वे 146 साल पुराने मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब में नई भूमिका निभाएंगे और सीधे क्लब के स्पोर्टिंग डायरेक्टर जैसन विल्कॉक्स को रिपोर्ट करेंगे। उनका मुख्य कार्य यूनाइटेड के हाल ही में पुनर्निर्मित कैरिंगटन ट्रेनिंग ग्राउंड के संचालन की देखरेख करना होगा, जो क्लब की रोजमर्रा की फुटबॉल गतिविधियों का केंद्र है।

यह भी पढ़ें- भारत की भारती एयरटेल की आईबीएम से साझेदारी, होगा क्लाउड सेवाओं का विस्तार

मानेक ने अपने करियर की शुरुआत रिटेल सेक्टर से की थी। उन्होंने पहले मिचेल्स एंड बटलर्स में काम किया और बाद में बार्कलेज बैंक से जुड़े। 2012 में उन्होंने खेल जगत में कदम रखा, जब उन्हें बास्केटबॉल इंग्लैंड का स्वतंत्र बोर्ड निदेशक नियुक्त किया गया। इसके बाद वे आर्सेनल एफसी जैसे बड़े क्लब से भी जुड़े, जहां उन्होंने हेड ऑफ फर्स्ट टीम फुटबॉल ऑपरेशंस के रूप में काम किया।

लंदन बिजनेस स्कूल के पूर्व छात्र मानेक के पास यूरोप, मध्य पूर्व, एशिया और अफ्रीका में खेल, वित्तीय सेवाओं और आतिथ्य क्षेत्र में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है। मैनचेस्टर यूनाइटेड में उनकी यह नियुक्ति क्लब के प्रशासनिक ढांचे को और मज़बूत करने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video