ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अमेरिका में पार्कों की हालत कैसे सुधरें, लॉस एंजेल्स ने पेश किया नेशनल मॉडल

अमेरिका के 100 सबसे बड़े शहरों में लॉस एंजेल्स पार्क एक्सेस, इक्विटी, विशालता, निवेश और सुविधाओं के मामले में 88वें स्थान पर है।

लॉस एंजेल्स में नेशनल पार्क की रैंकिग लगातार घटती जा रही है। / X @LACityParks

लॉस एंजेल्स में नेशनल पार्क की रैंकिग साल दल साल घटती जा रही है। इसकी प्रमुख वजह फंड की कमी और पार्क तक लोगों की असमान पहुंच है। यूसीएलए इंस्टीट्यूट ऑफ द एनवायरनमेंट एंड सस्टेनेबिलिटी के एडजंक्ट असिस्टेंट प्रोफेसर जॉन क्रिस्टेंसन ने एथनिक मीडिया सर्विसेज की ब्रीफिंग में इस मसले पर चर्चा की। 

2024 की ट्रस्ट फॉर पब्लिक लैंड रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका के 100 सबसे बड़े शहरों में लॉस एंजेल्स पार्क एक्सेस, इक्विटी, विशालता, निवेश और सुविधाओं के मामले में 88वें स्थान पर है। शहर में वैसे तो 16 हजार एकड़ से ज्यादा इलाके में फैले पार्क और 92 मील लंबे ट्रेल्स हैं, लेकिन कई छोटे कम्युनिटी पार्क्स की हालत खराब है। ग्रीन स्पेस कम होने से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।  

1996 के कानून के तहत पार्क और मनोरंजन स्थलों के लिए प्रॉपर्टी टैक्स से हर साल 25 मिलियन डॉलर मिलते रहे हैं। लेकिन 2026 में इसकी मियाद खत्म हो जाएगी। ऐसे में लॉस एंजेल्स सरकार ने पार्क नीड्स असेसमेंट (PNA) नामक एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसका मकसद अगले 25 वर्षों के लिए पार्क डेवलपमेंट का ब्लूप्रिंट बनाना और पार्क सिस्टम को सुधारना है।  

डिपार्टमेंट ऑफ रिक्रिएशन एंड पार्क्स के जनरल मैनेजर जिमी किम ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत पार्क में शौचालयों की सफाई और सेफ्टी सुविधाओं को बेहतर बनाया जाएगा। साथ ही पार्कों को इमरजेंसी शेल्टर के तौर पर भी विकसित किया जाएगा।  

OLIN की पार्टनर जेसिका हेंसन ने कहा कि पीएनए के तहत 80 से ज्यादा कम्युनिटी एक्टिविटीज आयोजित की जाएंगी और विभिन्न भाषाओं में प्रश्नोत्तरी के जरिए अलग-अलग बैकग्राउंड के लोगों की राय ली जाएगी। 

प्रिवेंशन इंस्टीट्यूट के प्रोग्राम मैनेजर फ्रांसिस्को रोमेरो ने कहा कि पार्क लग्जरी नहीं, जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर हैं। ये पब्लिक हेल्थ को बचाते हैं, फिजिकल एक्टिविटी, नेचर में समय बिताने, सोशल कनेक्शन और आराम के अवसर देते हैं। साथ ही वायु प्रदूषण कम करते हैं और तापमान को ठंडा रखते हैं। 

हाल के दिनों में आगजनी और कोरोना महामारी के दौरान पार्क लोगों के लिए स्ट्रेस रिलीफ और रिसोर्स डिस्ट्रीब्यूशन का स्रोत रहे हैं। इस वक्त शहर के पार्क एंड रिक्रिएशन डिपार्टमेंट को मेंटिनेस में 2.1 मिलियन डॉलर की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
 

Comments

Related