ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Jai Chaudhary: वो टेक दिग्गज, जिसने खड़ा किया $20 अरब डॉलर का साम्राज्य

हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव पनोह में जन्मे जय चौधरी के टेक दिग्गज बनने का सफर आसान नहीं रहा। उनकी कंपनी Zscaler को 10 साल बार शेयर बाजार में लिस्टेड हुई थी।

परिवार के साथ टेक दिग्गज जय चौधरी / X/@whitneyg

हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गांव में पला बढ़ा शख्स कैसे अमेरिका पहुंचा और यहां के उद्योगपतियों को पछाड़ते हुए दुनिया का 8वां बड़ा उद्योगपति बना? यह सवाल जब भी जय चौधरी का नाम सामने आता है, तो मन में जरूर उठता है। दरअसल, उच्च शिक्षा के लिए अमेरिका पहुंचने के बाद जय ने जस्कैलेर (Zscaler) नाम की एक साइबर सुरक्षा कंपनी शुरू की थी, जो आज दुनिया की टॉप साइबर सिक्योरिटी कंपनियों में शुमार है।  

मुख्य रूप से Zscaler क्लाउड सिक्योरिटी के तहत इंटरनेट पर डेटा और जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए काम करती है। इसकी स्थापना वर्ष 2008 में इसकी स्थापना की गई थी। स्थापना के 10 वर्ष पूरे करने के बाद मार्च 2018 में Zscaler को शेयर बाजार में लिस्ट की गई। जिसके बाद यह लगातार बुलंदियों पर पहुंचती रही। निवेशकों के भरोसो पर खरा उतने का यह नतीजा रहा कि Zscaler दुनिया में अब साइबर सुरक्षा के क्षेत्र की एक अग्रणी कंपनी बन चुकी है। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related