ADVERTISEMENT

ह्यूस्टन में हिंदू संगठनों का विशाल मार्च, बांग्लादेशी हिंदुओं के प्रति दिखाई एकजुटता

आयोजकों का दावा है कि ह्यूस्टन टेक्सास एरिया में आयोजित यह इस तरह का पहला कार्यक्रम था। इसमें 300 से अधिक लोग शामिल हुए।

बांग्लादेशी हिंदुओं पर हिंसा के विरोध में ह्यूस्टन सुगर लैंड सिटी हॉल में भारी संख्या में लोग जुटे। / Image : Supriya Datta

बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद हिंदू समुदाय के खिलाफ हमलों के प्रति समर्थन जताने और जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से टेक्सास के ह्यूस्टन सुगर लैंड सिटी हॉल में विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजकों का दावा है कि ह्यूस्टन टेक्सास एरिया में आयोजित यह इस तरह का पहला कार्यक्रम था। इसमें 300 से अधिक लोग शामिल हुए।

इस कार्यक्रम का आयोजन बांग्लादेशी हिंदू प्रवासी संगठन मैत्री इन ह्यूस्टन और हिंदूएक्शन, वीएचपीए, हिंदूपैक्ट, ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा (जीकेपीडी) और ह्यूस्टन दुर्गा बारी सोसाइटी ने मिलकर किया था।दिशा-यूएसए के सदस्यों ने सामुदायिक आउटरीच में सहायता की। प्रमुख हिंदू संगठन हिंदू स्वयंसेवक संघ (HSS), सेवा इंटरनेशनल, हिंदूज ऑफ ग्रेटर ह्यूस्टन और हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (HAF) ने भी कार्यक्रम में भागीदारी की। 

हिंदू संगठनों के सदस्यों ने बाइडेन सरकार से बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद का आह्वान किया। / Images : Supriya Datta

बांग्लादेश में हिंदुओं को निशाना बनाए जाने और हिंदू मंदिरों पर हमलों के खिलाफ आयोजित इस कार्यक्रम की अगुआई हिंदूएक्शन की बोर्ड मेंबर पारो सरकार और बांग्लादेशी डायस्पोरा की शर्मिष्ठा साहा ने की। उन्होंने बाइडन-हैरिस प्रशासन से मांग की कि संकटग्रस्त हिंदुओं को बचाने और उन्हें विशेष संरक्षित दर्जा देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। 

अन्य वक्ताओं ने भी अपनी आवाज बुलंद की और मार्मिक कहानियां साझा कीं। प्रमुख वक्ताओं में मैत्री इन ह्यूस्टन के देबब्रत नंदी, विश्व हिंदू परिषद ऑफ अमेरिका की शालिनी कपूर, ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा के अमित रैना, दिशा यूएसए के आशीष अग्रवाल, ह्यूस्टन दुर्गा बारी सोसाइटी के शिबिर चौधरी शामिल थे। 

इनके अलावा हिंदू पैक्ट और एएचएडी के अचलेश अमर, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन के अरविंद अय्यर , हिंदू स्वयंसेवक संघ के वीरेन व्यास, हिंदू एडवांसिंग ह्यूमन राइट्स के हरि अय्यर, सेवा इंटरनेशनल के अरुण कांकानी और मैत्री इन ह्यूस्टन के उत्तम कर्मकार ने भी सभा को संबोधित किया।

टेक्सास की स्टेट सीनेटर जोन हफमैन के ऑफिस से जेनिफर नेसेक भी हिंदू समुदाय के प्रति समर्थन जताने के इस कार्यक्रम में शामिल हुईं और अपना समर्थन व्यक्त किया। आयोजकों का कहना था कि बांग्लादेशी हिंदुओं और अल्पसंख्यकों के साथ वैश्विक हिंदू समुदाय पूरी एकजुटता से खड़ा है और हालात के बारे में जागरूकता अभियान बढ़ाता रहेगा।

Comments

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video

 

Related