 जेमिमा, हरमन और दीप्ति / Tapasya Chaubey
                                जेमिमा, हरमन और दीप्ति / Tapasya Chaubey
            
                      
               
             
            ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का विशाल लक्ष्य और सामने डटी भारतीय महिला क्रिकेट टीम। पहले तो लगा कि इस बार भी शायद 339 रन के विशाल लक्ष्य को पार करने से पीछे रह जाएगी भारतीय टीम।
लेकिन क्या मैच रहा। टीम की जीत के साथ मानो खुशी से सारा स्टेडियम रो पड़ा। मेरे लिए यह महिला या पुरुष के खेल की बात नहीं थी। बात थी जीतने के जज्बे की।
क्रिकेट टीम का खेल है। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा किया पर इस पारी में तीन खिलाड़ियों ने क्या कमाल किया। जेमिमा रोड्रिग्स ने 127 रनों की शतकीय पारी क्या धैर्य के साथ खेली। उनकी शांत बॉडी लैंग्वेज और शॉट सिलेक्शन ने मैच का रुख जीत की तरफ किया।
भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बार फिर एक ऐतिहासिक पारी खेली। 87 रनों की पारी जोड़ कर उन्होंने साबित किया की मुश्किल हालत में भी एक सीनियर प्लेयर खासकर कप्तान को कैसे टीम को मनोबल से भरना होता है।
वहीं ऑलराउंडर, दीप्ति शर्मा ने अपनी स्पिन से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की लय तोड़ी। उन्होंने दो विकेट लिए और साथ ही 17 गेंदों पर 24 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
और इस तरह भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल किया है। साथ ही एक इतिहास भी रचा कि यह अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका के साथ है। और मैं उम्मीद से भरी हुई हूं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login