US में अब Pregnant महिलाओं, Healthy बच्चों को Covid Vaccine नहीं!
May 2025 143 views 01 Min 48 Sec
कोरोना संक्रमण की आहट के बीच नई टीकाकरण नीति का यूएस ने ऐलान कर दिया है। जिसके तहत अब स्वस्थ बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण से अलग रखा गया है। स्वास्थ्य सचिव रॉबर्ट एफ कैनेडी जूनियर ने एक बयान जारी कर इसका ऐलान किया। इस बीच कुछ पूर्व व मौजूदा सीनेटर नई वैक्सीनेशन नीति को लेकर ट्रंप प्रशासन की आलोचना भी कर रहे हैं।