शमिक सेनगुप्ता / University of Nevada, Reno
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा ने प्रोफेसर शमिक सेनगुप्ता को कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के अंतर्गत कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग का अगला चेयर नियुक्त किया है। वह 1 जुलाई 2026 से यह पद संभालेंगे और प्रोफेसर ईल्के फोल्मर की जगह लेंगे जिनका कार्यकाल 30 जून 2026 को समाप्त हो रहा है।
शमिक सेनगुप्ता वर्तमान में यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में प्रोफेसर हैं और साथ ही विश्वविद्यालय के साइबर सिक्योरिटी सेंटर के कार्यकारी निदेशक भी हैं। वह कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की प्रतिष्ठित राल्फ ई और रोज ए होपर प्रोफेसरशिप भी संभाल रहे हैं।
उनका शोध कार्य साइबर सुरक्षा के कई अहम क्षेत्रों तक फैला हुआ है। इसमें सिस्टम की कमजोरियों का आकलन, मैलवेयर विश्लेषण, सूचना सुरक्षा और गोपनीयता, साइबर-फिजिकल सिस्टम्स में असामान्य गतिविधियों की पहचान, मशीन लर्निंग, नेटवर्क सुरक्षा, गेम थ्योरी, कॉग्निटिव रेडियो नेटवर्क और डायनामिक स्पेक्ट्रम एक्सेस सिस्टम शामिल हैं।
साल 2013 में यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा से जुड़ने के बाद से शमिक सेनगुप्ता ने कई संघीय वित्त पोषित शोध परियोजनाओं का नेतृत्व किया है। उन्हें नेशनल साइंस फाउंडेशन से अब तक 12 शोध अनुदान मिल चुके हैं। उन्हें कई बार सीएसई बेस्ट रिसर्चर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है जबकि 2018 में उन्हें कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग का एक्सीलेंस अवॉर्ड भी मिला था।
शमिक सेनगुप्ता अब तक 150 से अधिक शोध पत्र अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और जर्नलों में प्रकाशित कर चुके हैं। उन्हें IEEE GLOBECOM, SPECTS और IEEE CCWC जैसे प्रतिष्ठित मंचों से बेस्ट पेपर अवॉर्ड भी मिल चुके हैं।
साल 2018 में उनकी शिक्षा संस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा ने उन्हें कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड कंप्यूटर साइंस का डिस्टिंग्विश्ड एलुमनाई अवॉर्ड प्रदान किया था। इसके अलावा 2022 में उन्हें नेवादा एयर नेशनल गार्ड बेस की 152 कम्युनिकेशंस फ्लाइट का मानद कमांडर भी नियुक्त किया गया।
यूनिवर्सिटी ऑफ नेवादा से पहले शमिक सेनगुप्ता न्यूयॉर्क के जॉन जे कॉलेज ऑफ क्रिमिनल जस्टिस और CUNY ग्रेजुएट सेंटर में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्य कर चुके हैं। उन्होंने स्टीवंस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में पोस्टडॉक्टोरल रिसर्च भी पूरी की है। शमिक सेनगुप्ता ने कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी यूनिवर्सिटी ऑफ सेंट्रल फ्लोरिडा से की है, जबकि उनकी स्नातक शिक्षा भारत की जादवपुर यूनिवर्सिटी से हुई है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login