ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

राणा दासगुप्ता को मिलेगा Windham-Campbell अवॉर्ड

राणा दासगुप्ता भारतीय मूल के लेखक है। वे विंडहैम-कैंपबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले विजेताओं की लिस्ट में शामिल हैं।

राना दासगुप्ता / X/@Rana Dasgupta

येल यूनिवर्सिटी परिसर में चार दिवसीय साहित्यिक महोत्सव Windham-Campbell Festival 16 सितंबर से शुरू हो रहा है। इसे बेनेके रेयर बुक एंड मैनुस्क्रिप्ट लाइब्रेरी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमें भारतीय मूल के लेखक राणा दासगुप्ता को आमंत्रित किया गया है। यहां उन्हें विंडहैम-कैंपबेल पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया जाएगा। 

यह कार्यक्रम बेनेके रेयर बुक एंड मैनुस्क्रिप्ट लाइब्रेरी का वार्षिक उत्सव है। जिसमें दुनिया भर से अनुभवी लेखक व साहित्यकार शामिल हो रहे हैं।  दासगुप्ता के गैर-काल्पनिक श्रेणी में उनकी पुस्तक 'कैपिटल: ए पोर्ट्रेट ऑफ़ ट्वेंटी-फर्स्ट-सेंचुरी दिल्ली' के लिए विंडहैम-कैंपबेल प्राइज दिया जाएगा। जिसमें वैश्विक अति-पूंजीवाद, औद्योगीकरण, राजनीति और वर्ग की उनकी गहन आलोचना की गई है। 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related