ADVERTISEMENTs

रटगर्स यूनिवर्सिटी राजीव विन्नाकोटा को प्रदान करेगा Doctor of Laws उपाधि

राजीव विन्नाकोटा इससे पहले एस्पेन इंस्टीट्यूट में कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं।

राजीव विन्नाकोटा फिलहाल न्यूजर्सी के इंस्टीट्यूट फॉर सिटिजन्स एंड स्कॉलर्स के प्रेसिडेंट हैं। / Image : Rutgers

रटगर्स यूनिवर्सिटी ने भारतीय मूल के शिक्षाविद् व सामाजिक कार्यकर्ता राजीव विन्नाकोटा को सिविक एवं शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉक्टर ऑफ लॉज़ की मानद उपाधि से सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्हें यह सम्मान यूनिवर्सिटी के 259वें दीक्षांत समारोह के दौरान प्रदान किया जाएगा। 

राजीव विन्नाकोटा फिलहाल न्यूजर्सी के इंस्टीट्यूट फॉर सिटिजन्स एंड स्कॉलर्स के प्रेसिडेंट हैं। वह अमेरिका की आजादी की 250वीं वर्षगांठ के आयोग के सिविक्स एंड सिविक एंगेजमेंट के सह-अध्यक्ष हैं। राजीव को नागरिक शिक्षा और युवाओं में नेतृत्व विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है।

ये भी देखें- गीता सिकंद को प्रतिष्ठित हेल्थ स्कॉलर अवॉर्ड

राजीव विन्नाकोटा इससे पहले एस्पेन इंस्टीट्यूट में कार्यकारी वाइस प्रेसिडेंट रह चुके हैं जहां उन्होंने यूथ एंड एंगेजमेंट प्रोग्राम डिवीजन की शुरुआत की थी। उन्होंने SEED फाउंडेशन की सह-स्थापना भी की जो अमेरिका में वंचित बच्चों के लिए पहला पब्लिक, कॉलेज के लिए तैयार करने वाला बोर्डिंग स्कूल नेटवर्क है। 

भारतीय प्रवासियों की संतान राजीव विन्नाकोटा की परवरिश विस्कॉन्सिन के मिल्वौकी में हुई है। उन्होंने प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया, जहां उन्हें प्रतिष्ठित वुडरो विल्सन पुरस्कार भी मिला। 

दीक्षांत समारोह में विन्नाकोटा के साथ-साथ अमेरिकन एकेडमी ऑफ आर्ट्स एंड साइंसेज की प्रेसिडेंट लॉरी पैटन और कंजरवेशन लीडर पीटर सेलिगमैन को भी मानद उपाधियां प्रदान की जाएंगी। समारोह पिस्काटवे स्थित एसएचआई स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

Comments

Related