ADVERTISEMENTs

IMF की फर्स्ट डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर गीता गोपीनाथ का इस्तीफा, लौटेंगी हार्वर्ड

गोपीनाथ ने कहा, IMF में लगभग सात साल का यह सफर अद्भुत रहा। अब वो हार्वर्ड लौट रही हैं।

गीता गोपीनाथ / Harvard Gazette

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की पहली डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर और पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ ने संस्थान से अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी है। उन्होंने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक वीडियो के जरिए की, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका IMF में समय कोविड-19 महामारी से लेकर भू-राजनीतिक संघर्षों तक के वैश्विक उतार-चढ़ाव से प्रभावित रहा।

यह भी पढ़ें- NSF से $7 मिलियन की मदद, Purdue यूनिवर्सिटी बनाएगी रियूजेबल बायोप्लास्टिक

वीडियो में गोपीनाथ ने कहा, IMF में लगभग सात साल का यह सफर अद्भुत रहा। मैंने 2019 में IMF जॉइन किया, जो मुझे काम सीखने का लगभग एक साल देता। और फिर 2020 में महामारी आई और उसके बाद लगातार वैश्विक उतार-चढ़ाव चले। यूक्रेन युद्ध, महंगाई के झटके, भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक व्यापार प्रणाली में बड़े बदलाव देखे। उन्होंने कहा कि इस दौरान IMF ने अपनी भूमिका उत्कृष्ट रूप से निभाई।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related