अमेरिका की तुलाने यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर हृदयेश राजन को स्कूल ऑफ साइंस एंड इंजीनियरिंग (एसएसई) का नए डीन नियुक्त किया है। राजन किंगलैंड के प्रोफेसर और आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर विज्ञान के विभागाध्यक्ष हैं।
प्रो राजन 1 जुलाई से नया पदभार संभालेंगे। उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक खोज के बाद इस पद के लिए चुना गया है। इस पद के लिए जो उम्मीदवार आए थे, उनकी तुलाने के अध्यक्ष माइकल ए फिट्स और प्रोवोस्ट रॉबिन फॉरमैन ने भी तारीफ की थी।
प्रतिष्ठित विद्वान और इनोवेटर राजन आयोवा स्टेट यूनिवर्सिटी में भी महत्वपूर्ण योगदान दे चुके हैं। वहां उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता और कंप्यूटर विज्ञान में नए डिग्री प्रोग्राम विकसित किए। इसके अलावा डेटा विज्ञान में क्रॉस कैंपस ट्रांस डिसिप्लिनरी रिसर्च को बढ़ावा देने और फैकल्टी सहयोग बढ़ाने में भी उनका योगदान रहा है। इसकी वजह से छात्राओं के नामांकन में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और फैकल्टी, कर्मचारियों व रिसर्च के लिए फंडिंग में भी महत्वपूर्ण इजाफा हुआ।
आयोवा स्टेट में राजन के इंस्ट्रक्शनल इनोवेशन से छात्रों की सफलता दर बढ़ी और कंप्यूटर विज्ञान कार्यक्रम को फिर से मान्यता हासिल हुई। उनकी प्रतिबद्धता से परोपकारी सपोर्ट में 643 प्रतिशत की वृद्धि हुई। 2032 तक समावेशिता को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक योजना भी तैयार की गई।
आईआईटी से कंप्यूटर विज्ञान व इंजीनियरिंग में बीटेक करने के बाद राजन ने वर्जीनिया विश्वविद्यालय से कंप्यूटर साइंस में पीएचडी और एमएस किया है। वह फुलब्राइट स्कॉलर, एसीएम प्रतिष्ठित वैज्ञानिक और अमेरिकन एसोसिएशन फॉर द एडवांसमेंट ऑफ साइंस के फेलो भी रहे हैं। राजन का शोध डेटा साइंस, सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग और प्रोग्रामिंग भाषाओं पर केंद्रित रहा है।
राजन ने तुलाने विश्वविद्यालय से जुड़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि तुलाने एसएसई में शामिल होना मेरे लिए गर्व की बात है। यह एक ऐसी संस्था में योगदान का अनूठा अवसर है जो मेरे मूल्यों से मेल खाता है और समय की दबाव भरी चुनौतियों का सामना करने का मौका प्रदान करता है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login