ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

डॉ. रचना कुलकर्णी को मिला 'NJBIZ फिजिशियन ऑफ द ईयर' सम्मान

डॉ. रचना कुलकर्णी का नाम एनजेबीआईजेड फिजिशियन ऑफ द ईयर पुरस्कार के लिए चुना गया है। RWJ बरनबास हेल्थ ने इसकी घोषणा की है।

डॉ. रचना कुलकर्णी को RWJ बरनबास हेल्थ ने सम्मानित किया /

कार्डियोवैस्कुलर मेडिसिन के प्रयोग को लेकर डॉ. रचना कुलकर्णी का योगदान अहम रहा है। उन्हें महिलाओं के हृदय संबंधी समस्याओं के सफल इलाज और इसके प्रति प्रतिबद्धता के लिए कुलकर्णी को यह पुरस्कार दिया गया है। एक बयान जारी कर  RWJ बरनबास हेल्थ ने कहा कि डॉ. रचना कुलकर्णी को एनजेबीआईजेड द्वारा फिजिशियन ऑफ द ईयर के रूप में सम्मानित किया गया है। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related