ADVERTISEMENTs

डॉ. नीरव शाह AssureCare में स्ट्रैटेजिक एडवाइजर नियुक्त

नए रोल को लेकर खुशी जताते हुए डॉ. शाह ने कहा, मैं AssureCare से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

नीरव शाह / LinkedIn@Nirav R. Shah


ओहियो स्थित हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनी AssureCare ने नीरव आर. शाह को कंपनी का स्ट्रैटेजिक एडवाइजर नियुक्त किया है। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मेडिसिन में सीनियर स्कॉलर डॉ. शाह एक प्रतिष्ठित हेल्थकेयर लीडर हैं, जिन्हें क्लीनिकल ऑपरेशंस, डिजिटल हेल्थ और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), बायो-सिक्योरिटी, पब्लिक और प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस, और हेल्थकेयर व पब्लिक हेल्थ की रेगुलेटरी निगरानी में गहरी विशेषज्ञता हासिल है।

नियुक्ति पर प्रतिक्रिया देते हुए AssureCare के सीईओ डॉ. यूसुफ अहमद ने कहा, नीरव का नेतृत्व और दृष्टिकोण क्लीनिकल उत्कृष्टता, नवाचार और पब्लिक हेल्थ जैसे अहम क्षेत्रों को जोड़ता है।

यह भी पढ़ें- ट्रम्प-मोदी की दोस्ती अमेरिका-भारत संबंधों को देगी मजबूती: सर्जियो गोर  

उन्होंने शाह के जुड़ने के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, AssureCare में हमने एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया है जो बिखरी हुई हेल्थकेयर सेवाओं को जोड़ता है—पेयर्स, फार्मेसियों और प्रदाताओं को एक साथ लाकर बेहतर परिणाम देने के लिए। डॉ. शाह का मार्गदर्शन हमें हर स्तर पर जिम्मेदार AI, सुरक्षा और समानता को तकनीक व संचालन में शामिल करने में मदद करेगा और इसका असर समाज पर सार्थक रूप से दिखाई देगा।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video