ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बिजनेस लेंडर नेशनल ऑस्ट्रेलिया बैंक (NAB) ने 28 अगस्त को इंदर सिंह को अपना नया ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है। सिंह मार्च 2026 से पदभार संभालेंगे।
इंदर सिंह NAB में ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी इंश्योरर कंपनी QBE से जुड़ रहे हैं, जहां वे 2018 से फाइनेंस चीफ के पद पर कार्यरत थे। QBE ने कहा है कि सिंह तब तक कंपनी के साथ बने रहेंगे जब तक उनका उत्तराधिकारी नियुक्त नहीं हो जाता।
20 साल से ज्यादा अनुभव रखने वाले सिंह ने वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में लंबा कार्यकाल बिताया है। उन्होंने डॉयचे बैंक और यूबीएस जैसे अंतरराष्ट्रीय बैंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया में इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का भी नेतृत्व किया है। NAB में वे फाइनेंस ऑपरेशंस, स्ट्रेटेजी और डेवलपमेंट टीमों की जिम्मेदारी संभालेंगे।
यह भी पढ़ें- कौन हैं भारतवंशी ईथन अग्रवाल, कैलिफोर्निया के गवर्नर पद की रेस में उतरे
NAB को इस साल की शुरुआत में नए CFO की तलाश तब करनी पड़ी जब प्रतिद्वंद्वी वेस्टपैक ने उसके मौजूदा CFO नाथन गूनन को अपने साथ जोड़ लिया। इसके बाद से शॉन डूले कार्यवाहक CFO के रूप में काम कर रहे थे। मार्च 2026 में डूले अपनी स्थायी भूमिका चीफ रिस्क ऑफिसर के पद पर वापस लौटेंगे।
NAB के CEO एंड्रयू इरविन ने कहा कि इंदर एक अत्यधिक रेगुलेटेड और जटिल क्षेत्र में काम कर रहे थे। उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन और टेक्नोलॉजी निवेश से जुड़े कई अहम प्रोजेक्ट्स को लीड किया है।
मार्केट एनालिस्ट हेबे चेन (Vantage Markets) के अनुसार, इंदर सिंह की नियुक्ति NAB के लिए एक स्थिरता का संकेत है। बैंकिंग फाइनेंस में उनका वैश्विक अनुभव निवेशकों को यह भरोसा देता है कि दबाव भरे मार्जिन के समय में भी NAB अपनी रणनीति को प्रभावी ढंग से अंजाम देगा। घोषणा के बाद NAB के शेयर 2.1% बढ़ गए, जबकि बेंचमार्क ASX 200 लगभग स्थिर रहा।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login