ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

टोटनहम हॉटस्पर में बड़ा बदलाव, विनाई वेंकटेशम होंगे नए CEO

वेंकटेशम को स्पोर्ट्स और कमर्शियल ऑपरेशंस दोनों में गहरा अनुभव है। वे चार साल तक आर्सेनल के CEO रह चुके हैं।

विनाई वेंकटेशम / X/FabrizioRomano

टोटनहम हॉटस्पर फुटबॉल क्लब ने ऐलान किया है कि आर्सेनल के पूर्व चीफ एग्जीक्यूटिव विनाई वेंकटेशम इस समर क्लब के नए CEO के रूप में बोर्ड में शामिल होंगे।

क्लब के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन डैनियल लेवी ने कहा कि टोटनहम की तेज़ी से हो रही ग्रोथ को देखते हुए अब वे अपने एग्जीक्यूटिव मैनेजमेंट को और विस्तार दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं विनाई को कई सालों से जानता हूँ, हम प्रीमियर लीग और यूरोपियन क्लब एसोसिएशन (ECA) में साथ काम कर चुके हैं। मुझे बेहद खुशी है कि वो हमारे बोर्ड से जुड़ रहे हैं।”

विनाई वेंकटेशम ने भी इस मौके को खास बताया। उन्होंने कहा, “डैनियल, बोर्ड और पूरी टीम के साथ काम करने का यह एक शानदार अवसर है। मैं क्लब को आगे ले जाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं।”

यह भी पढ़ें- प्रो. करमजीत चहल बने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के नए रजिस्ट्रार

वेंकटेशम को स्पोर्ट्स और कमर्शियल ऑपरेशंस दोनों में गहरा अनुभव है। वे चार साल तक आर्सेनल के CEO रह चुके हैं। इसके अलावा वे लंदन 2012 ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स की टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं और ECA के बोर्ड और एग्जीक्यूटिव कमेटी में भी काम कर चुके हैं।

फिलहाल वे ब्रिटिश ओलंपिक एसोसिएशन के नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर भी हैं। टोटनहम हॉटस्पर के लिए यह नियुक्ति भविष्य की रणनीतिक मजबूती की ओर एक अहम कदम मानी जा रही है।

Comments

Related