एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज़ (AMD) की रीता गुप्ता को मेमोरी और स्टोरेज की दुनिया में उनके क्रांतिकारी योगदान के लिए SuperWomen of FMS 2025 अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान उन्हें Future of Memory and Storage (FMS) सम्मेलन के दौरान 6 अगस्त को कैलिफोर्निया में प्रदान किया जाएगा।
यह पुरस्कार Hammerspace और Pure Storage द्वारा प्रायोजित है और उन महिलाओं को दिया जाता है जो तकनीकी नवाचार, नेतृत्व और उत्कृष्टता के जरिए मेमोरी और स्टोरेज टेक्नोलॉजी में नया आयाम ला रही हैं।
रीता गुप्ता: भारतीय मूल की तकनीकी विशेषज्ञ
रीता गुप्ता फिलहाल AMD के Server System Architecture टीम में फेलो के पद पर कार्यरत हैं, उनका तकनीकी करियर दो दशकों से भी अधिक समय तक फैला है। उन्होंने College of Engineering Pune Technological University से पढ़ाई की है।
यह भी पढ़ें- डॉ. अमित चक्रवर्ती ने संभाला AAPI के अध्यक्ष का पद
उनका करियर PCIe 1.0 एनालाइज़र पर शुरुआती काम से शुरू हुआ था और अब वे AMD के Compute Express Link (CXL) इनोवेशन की अगुवाई कर रही हैं। वर्तमान में वे CXL एंड-टू-एंड आर्किटेक्ट के रूप में AMD के EPYC प्लेटफॉर्म्स (जैसे Genoa, Turin और Venice) के लिए आधुनिक CXL मेमोरी सिस्टम आर्किटेक्चर को परिभाषित और क्रियान्वित कर रही हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login