ADVERTISEMENTs

UAE की सुकन्या सुधाकरण बनीं मिस इंडिया वर्ल्डवाइड

इस प्रतियोगिता में अमेरिका की नीराली देसाई को फर्स्ट रनर-अप और त्रिनिदाद और टोबैगो की कियारा सैलिकराम को सेकंड रनर-अप चुना गया।

प्रतियोगिता में सुकन्या सुधाकरण जीतीं। / Courtesy Photo

मुंबई के द ललित होटल में आयोजित 32वें संस्करण के मिस इंडिया वर्ल्डवाइड पेजेंट में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की सुकन्या सुधाकरण को विजेता घोषित किया गया। यह आयोजन न्यूयॉर्क स्थित इंडिया फेस्टिवल कमिटी (IFC) द्वारा किया गया, जिसमें दुनिया भर से भारतीय मूल की 38 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

यह भी पढ़ें- ओहियो की AI फर्म नरवाल में रवि तेनट्टी बने चीफ स्ट्रैटेजी ऑफिसर

MBA धारक सुकन्या सुधाकरण मॉडल और डांसर भी हैं। उन्होंने प्रमुख फैशन डिजाइनर्स के साथ काम किया है और उन्हें पहले मिडल ईस्ट की टॉप 50 प्रभावशाली महिलाओं में शामिल किया गया था।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related