राजा कृष्णमूर्ति और चैंडलर लैंगविन / REUTERS/Evelyn Hockstein and Wikimedia Commons and Chandler Langevin via LinkedIn
अमेरिकी कांग्रेस में इल्लिनॉयस से डेमोक्रेटिक सांसद राजा कृष्णमूर्ति ने पाम बे काउंसिलमैन चैंडलर लैंगविन के खिलाफ जवाबी बयान जारी किया, जिन्होंने हाल ही में सांसद पर नस्लीय टिप्पणियां की थीं। 19 अक्टूबर को लैंगविन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सांसद कृष्णमूर्ति पर हमला करते हुए उन्हें 'विदेशी कब्ज़े वाला' बताया। इसके अलावा उन्होंने उनका नाम 'अउच्चारण योग्य नहीं' और देश 'टैटूइन' (स्टार वार्स की काल्पनिक मरुस्थलीय ग्रह) बताया।
यह भी पढ़ें- प्रख्यात भारतीय अमेरिकी विद्वान एशले टेलिस जमानत पर रिहा
इससे पहले इस महीने लैंगविन ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा था, 'अमेरिका में कोई भी भारतीय अमेरिका की परवाह नहीं करता। वे केवल भारत और भारतीयों को समृद्ध करने और अमेरिका का आर्थिक शोषण करने में रुचि रखते हैं।' हालांकि बाद में उन्होंने यह पोस्ट हटा दी, लेकिन माफी देने से इनकार कर दिया और दावा किया कि उनका तात्पर्य केवल 'अवैध या वीजा धारक' लोगों से था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login