ADVERTISEMENTs

IAMBIG की लंच पार्टी में लॉरा विलियम्स, भारत दौरे से पहले कही बड़ी बातें

भारत दौरे पर गईं महावाणिज्य दूत लॉरा विलियम्स IAMBIG की लंच पार्टी में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने भारत और अमेरिका बीच रक्षा, तकनीकी, आर्थिक सहयोग पर जोर दिया।

लॉरा विलियम्स /

अमेरिकी महावाणिज्य दूत, लॉरा विलियम्स ने अमेरिका-भारत के द्विपक्षीय संबंधों को लेकर अहम पहलुओं पर बात की। वाशिंगटन डीसी में इंडियन अमेरिकन बिज़नेस इम्पैक्ट ग्रुप (IAMBIG) द्वारा आयोजित लंच में, विलियम्स ने कूटनीतिक साझेदारी, तकनीकी सहयोग को लेकर अपना दृष्टिकोण रखा। लॉरा विलियम्स भारत दौरे से पहले यह कदम भारत के साथ यूएस के द्विपक्षीय संबंधों की गंभीरता को दर्शाता है। 

हैदराबाद दौसे पहले अमेरिकी महावाणिज्य दूत लॉरा विलियम्स की अनौपचारिक बैठक चर्चा में है। वाशिंगटन डीसी में एक खास चर्चा के दौरान लॉरा ने पेंडिंग वीजा, साइबर सुरक्षा सहयोग, नवाचार साझेदारी और आर्थिक कूटनीति जैसे मुद्दों पर बात की। अपनी इस बैठक को लेकर उन्होंने कहा, हैदराबाद पहुंचने से पहले ही, मैं एक समुदाय का निर्माण कर रही हूं। कूटनीति की शुरुआत इसी तरह होनी चाहिए, क्योंकि विश्वास ही कूटनीति का असली आधार है"।
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video