तुषार बरेजा / Tushar Bareja via Instagram
सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर और इंस्टाग्रामर तुषार बरेजा इन दिनों सुर्खियों में हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में एक दिन उबर ड्राइवर की ज़िंदगी जीने की कोशिश करते हुए एक वीडियो शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो में बरेजा ने गिग इकॉनॉमी से जुड़े कामगारों, खासकर उबर ड्राइवर्स की रोज़मर्रा की हकीकत को दिखाने की कोशिश की है।
तुषार बरेजा ने खुद को 12 घंटे तक उबर कैब चलाने की चुनौती दी थी। इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मेलबर्न में 12 घंटे UberX चलाया। असली अनुभव, असली कमाई। ड्राइविंग सीट के पीछे पूरा दिन वास्तव में कैसा होता है, उसे साझा कर रहा हूं।”
यह भी पढ़ें- वनप्लस इंडिया ने परिचालन बंद करने की रिपोर्ट्स खारिज कीं, CEO बोले सब ठीक
वीडियो के मुताबिक, बरेजा ने अपना दिन सुबह 4 बजे शुरू किया। उनकी पहली राइड एयरपोर्ट की थी, जिससे उन्हें 31 अमेरिकी डॉलर (करीब 47 ऑस्ट्रेलियन डॉलर) की कमाई हुई। इसके बाद उन्होंने लगातार अलग-अलग राइड्स लीं और करीब 10 घंटे के भीतर कुल 223 अमेरिकी डॉलर (लगभग 330 ऑस्ट्रेलियन डॉलर) कमा लिए।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login