ADVERTISEMENTs

मैंने ही किया था मासूम बेटी का कत्ल, भारतवंशी महिला ने कोर्ट में कबूला गुनाह

वॉल्वरहैंप्टन क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान जसकीरत कौर ने हत्या के आरोप को स्वीकार कर लिया। जज ने सजा सुनाने के लिए 25 अक्टूबर की तारीख तय की है। 

10 वर्षीय शाय कांग की मार्च में हत्या कर दी गई थी। / image : West Midlands Police

ब्रिटेन में भारतीय मूल की एक महिला ने अपनी 10 वर्षीय बेटी की हत्या का गुनाह कबूल कर लिया है। 10 वर्षीय शाय कांग इसी साल 4 मार्च को वेस्ट मिडलैंड्स के राउली रेजिस स्थित अपने घर पर मृत मिली थी। उसके सीने में चाकू के घाव थे। 

स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, घटना के बाद पुलिस ने उसकी मां जसकीरत कौर जिसे जैस्मीन कांग के नाम से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तारी के समय 33 वर्षीय जसकीरत कौर ने बेटी की हत्या के आरोप से इनकार किया था। लेकिन अदालत में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। 

रिपोर्ट बताती है कि वॉल्वरहैंप्टन क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान जसकीरत कौर ने हत्या के आरोप को स्वीकार कर लिया। जस्टिस माइकल चैंबर्स ने उसे सजा सुनाने के लिए 25 अक्टूबर की तारीख तय की है। 

अभियोजन पक्ष के वकील सैली होवेस केसी ने अदालत को बताया कि मामले के तथ्यों को लेकर कोई विरोधाभास नहीं है। जसकीरत ने हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है। 

शाय कांग ब्रिकहाउस प्राइमरी स्कूल की छात्रा थी। उसकी मौत पर स्कूल की तरफ से बयान जारी करके कहा गया था वह एक खुशमिजाज, मौज मौला बच्ची थी जिसे सभी खूब पसंद करते थे। दुख की बात है कि अब वह हमारी यादों में है। हर कोई उसे बहुत याद करेगा।

Comments

Related