ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

अमेरिका में एक और भारतवंशी की हत्या, लूटपाट के दौरान नाबालिग ने मारी गोली

गोलीबारी में मृत युवक की पहचान एयरपोर्ट रोड स्थित टोबैको हाउस स्टोर के मालिक मैनांक पटेल के रूप में हुई है। उनकी उम्र 36 साल थी। वह गुजरात के रहने वाले थे।

शेरिफ ऑफिस ने फेसबुक पर टोबैको हाउस में गोलीबारी के संदिग्ध युवक की तस्वीर जारी कर पहचान में मदद मांगी थी। / facebook / Rowan County Sheriff's Office

अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक भारतवंशी युवक की लूटपाट के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान एयरपोर्ट रोड स्थित टोबैको हाउस स्टोर के मालिक मैनांक पटेल के रूप में हुई है। उनकी उम्र 36 साल थी। 

रोवन काउंटी शेरिफ ऑफिस की तरफ से फेसबुक पर दी गई जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की है। हत्या के संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह नाबालिग है इसलिए पुलिस की तरफ से उसकी पहचान नहीं बताई गई है। शेरिफ कार्यालय पता लगा रहा है कि युवक ने गोलीबारी क्यों की, हालांकि इसकी वजह लूटपाट लग रही है। 

शेरिफ कार्यालय के हवाले से स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि 911 हैंग-अप कॉल के जवाब में पुलिस टोबैको हाउस स्टोर जा रही थी। रास्ते में उन्हें गोलीबारी होने की सूचना मिली। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पटेल जख्मी हालत में थे। उन्हें कई गोलियां लगी थीं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

शेरिफ ऑफिस ने फेसबुक पर संदिग्ध युवक की तस्वीर जारी करते हुए लोगों से उसकी पहचान में मदद मांगी थी। इसमें काले शॉर्ट्स, काली हुडी, काला स्की मास्क और सफेद जूते पहने एक लंबा, पतला श्वेत युवक दिख रहा था। उसके हाथ में हैंडगन भी थी। बाद में युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूल रूप से भारत में गुजरात के रहने वाले मैनांक पटेल के परिवार में गर्भवती पत्नी और पांच साल की बेटी है। बता दें कि इस साल अमेरिका में कम से कम एक दर्जन भारतीय या भारतीय मूल के लोगों की मौतें हो चुकी हैं। 
 

Comments

Related