ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भूत- पिशाच के नाम पर ठगी, भारतीय मूल का शख्स गिरफ्तार

महिलाओं को निशाना बनाकर ठगी करने के आरोप में भारतीय मूल के शख्स के खिलाफ यूएस में पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है।

हेमंत कुमार मुनेप्पा / Nassau County Police Department

न्यूयॉर्क में महिलाओं को निशाना बनाकर ठगी के आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है। यह कार्रवाई शहर के पूर्व में लॉन्ग आइलैंड में स्थिति नासाउ काउंटी पुलिस ने की। जिसके तहत 33 वर्षीय हेमंत कुमार मुनेप्पा को चोरी, जालसाजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

नासाउ काउंटी पुलिस ने यह एक्शन 17 जुलाई, 2025 को लिया। यह गिरफ्तारी हिक्सविले के एक बैंक की पार्किंग में हुई। इससे पहले एक महिला से अपना चार्ज वसूलने के लिए आरोपी उसे लेकर 42,000 डॉलर निकलवाने बैंक ले गया था। ऐसे में महिला को घोटाले की आशंका हुई और इसकी शिकायत उसने पुलिस से कर दी। 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related