अमेरिका से बढ़ते टैरिफ विवाद के बीच भारत ने साफ किया है कि दोनों देशों के रिश्ते मजबूत हैं और रक्षा साझेदारी इस रिश्ते का अहम स्तंभ है। भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो साझा हितों और लोकतांत्रिक मूल्यों पर आधारित है।
विदेश मंत्रालय ने बताया कि अमेरिकी रक्षा नीति टीम इस महीने नई दिल्ली आएगी और हथियारों की खरीद योजना भी जारी है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, यह साझेदारी कई बदलावों और चुनौतियों से गुजरी है और हम उम्मीद करते हैं कि यह संबंध आपसी सम्मान और साझा हितों के आधार पर आगे बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें- San Francisco: भारतीय मूल के 2 छात्र आयोजित कर रहे बड़ी हैकथॉन
पिछले सप्ताह अमेरिका ने भारतीय उत्पादों पर टैरिफ 25% से बढ़ाकर 50% कर दिया था। अमेरिकी राष्ट्रपति ने इसे भारत द्वारा रूसी तेल की निरंतर खरीद का ‘जुर्माना’ बताया। नई दिल्ली ने इस कदम को अन्यायपूर्ण और असंगत बताया और अमेरिका पर दोहरे मानक अपनाने का आरोप लगाया।
जायसवाल ने कहा कि दोनों देशों के बीच रिश्तों का दायरा व्यापार तक ही सीमित नहीं है और उम्मीद है कि व्यापार वार्ता जारी रहेंगी और इसका सकारात्मक परिणाम निकलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि अमेरिकी रक्षा नीति टीम की यात्रा के दौरान हथियार खरीद योजना पर कोई बदलाव नहीं होगा।
हालांकि, कुछ मीडिया रिपोर्टों में कहा गया था कि भारत ने नई अमेरिकी हथियार और विमान खरीद की योजना रोक दी है और रक्षा मंत्री की वॉशिंगटन यात्रा रद्द हो गई है। सरकार ने बाद में इन रिपोर्टों को गलत करार दिया। भारत-अमेरिका संबंधों में हालिया तनाव के बीच यह बयान दोनों देशों के बीच बातचीत और सहयोग जारी रखने का संकेत माना जा रहा है।
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login