ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

टेक्सास में भारतीय कांसुलेट का कैंप, मिलेंगी OCE, PCC समेत कई सुविधाएं

भारतीय महावाणिज्य दूतावास की इस पहल के तहत भारतीय नागरिकों के लिए पासपोर्ट, ओसीआई, और अन्य कांसुलर सेवाओं के लिए आवेदन जमा करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

रिप्रजेंटेटिव इमेज / Pexels

ह्यूस्टन स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास की सुविधाओं को सहज और सुलभ बनाने के लिए खास पहल की जा रही है।  इसके तहत  प्रवासी भारतीयों की यूएस में भारतीय वाणिज्य दूतावास तक पहुंच आसान करने के लिए 'Consulate@yourDoorStep' की पहल की गई। जिसके त  तहत सफ्ताह महावाणिज्य दूतावास टेक्सास के सैन एंटोनियो में एक खास शिविर का आयोजन करने जा रहा है।

भारतीय महावाणिज्य दूतावास का यह एक दिवसीय कैंप होगा, जो  भारतीय संघ (IASA) के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। 20 सितंबर निर्धारित इस शिविर में आपातकालीन वीजा आवेदन, पासपोर्ट नवीनीकरण आदि जैसी वाणिज्य दूतावास सेवाओं पर फोकस किया जाएगा। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related