सांकेतिक तस्वीर / Pexels
कनाडा में भारतीय मूल के 28 वर्षीय ड्राइवर सुरज सिंह सलारिया को 77 किलोग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 70 लाख अमेरिकी डॉलर यानी लगभग 58 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कनाडा बॉर्डर सर्विसेज एजेंसी यानी CBSA ने रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस यानी RCMP के सहयोग से काउट्स पोर्ट ऑफ एंट्री पर यह कार्रवाई की। अधिकारियों के मुताबिक यह ड्रग्स उस समय पकड़ी गई जब अमेरिका से कनाडा प्रवेश करने वाले एक कमर्शियल ट्रक की सेकेंडरी जांच की गई। ट्रक का ड्राइवर सलारिया कैलगरी का निवासी है।
इस बरामदगी की जानकारी मिलने पर RCMP फेडरल पुलिसिंग नॉर्थवेस्ट रीजन, CBSA और कैलगरी पुलिस सर्विस के संयुक्त अभियान अल्बर्टा की इंटीग्रेटेड बॉर्डर एनफोर्समेंट टीम को सूचित किया गया। इसके बाद आरोपी के खिलाफ आपराधिक जांच शुरू की गई।
सलारिया पर Controlled Drugs and Substances Act की धारा 6(1) के तहत नियंत्रित पदार्थ का आयात, Controlled Drugs and Substances Act की धारा 5(2) के तहत नशीले पदार्थ की तस्करी और Customs Act की धारा 160 के तहत प्रतिबंधित या नियंत्रित वस्तुओं को निर्यात करने के प्रयास के आरोप लगाए गए हैं।
इस मामले पर CBSA के क्षेत्रीय निदेशक जनरल जनाली बेल बॉयचुक ने कहा कि यह बड़ी बरामदगी CBSA की जांच और पहचान करने की मजबूत क्षमता को दर्शाती है। हमारे अधिकारी देश में ड्रग तस्करी को रोकने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login