ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारतीय मूल की सांसद प्रमिला जयपाल को लेकर विवादास्पद बयान, मौत की धमकी से हड़ंकप

गिलेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा – 'जब तक ऐसे लोग, जो अमेरिकी सरकार को गिराने की वकालत करते हैं, को मुकदमा चलाकर फांसी नहीं दी जाती, यह सब चलता रहेगा।'

जॉन गिलेट और प्रमिला जयपाल / Wikipedia

अमेरिका में राजनीतिक हिंसा को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। एरिज़ोना के रिपब्लिकन प्रतिनिधि जॉन गिलेट ने भारतीय मूल की डेमोक्रेटिक सांसद प्रमिला जयपाल के खिलाफ मौत की धमकी जैसी आपत्तिजनक टिप्पणी की। 

गिलेट ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा – 'जब तक ऐसे लोग, जो अमेरिकी सरकार को गिराने की वकालत करते हैं, को मुकदमा चलाकर फांसी नहीं दी जाती, यह सब चलता रहेगा।'

यह भी पढ़ें- 1 अक्टूबर से भारत आने वालों के लिए डिजिटल e-Arrival कार्ड अनिवार्य

इस धमकी के बाद अमेरिकी राजनीति में हलचल मच गई है। कांग्रेसनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस (CAPAC) की चेयर और सांसद ग्रेस मेंग ने गिलेट की कड़ी निंदा की। उन्होंने बयान जारी कर कहा, 'सांसद प्रमिला जयपाल के खिलाफ दी गई मौत की धमकी की कड़ी निंदा करते हैं। यह बेहद खतरनाक और अस्वीकार्य है। जब देश में राजनीतिक हिंसा बढ़ रही है, तब नेताओं को स्पष्ट रूप से हिंसा को खारिज करना चाहिए।'

गिलेट की यह टिप्पणी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में आई, जिसमें प्रमिला जयपाल का एक संदर्भ से काटा गया वीडियो क्लिप साझा किया गया था। उस वीडियो में वह ‘MAGA एजेंडा’ के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों की बात कर रही थीं।

इस विवाद ने अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक असहिष्णुता और नेताओं की भाषा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Comments

Related