अजय देवगन और उनकी टीम / The GlenJourneys
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन के लग्जरी सिंगल मॉल्ट व्हिस्की ब्रांड ‘The GlenJourneys’ ने वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई है। ब्रांड की ‘GlenJourneys Cask Series’ को दो प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है।
दो बड़े अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार
‘The GlenJourneys Cask Series’ को India Wines & Spirits Awards 2025 में ‘Best Single Malt Scotch Whisky’ का खिताब मिला और Spirits Selection Awards, Mexico में गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें- कनाडा ने 74% भारतीय छात्रों के वीजा किए रिजेक्ट, बंद हो रहे दरवाजे
स्कॉटलैंड में तैयार, भारतीय ब्रांड
यह सीमित संस्करण व्हिस्की स्कॉटलैंड के हाईलैंड्स में Cartel Bros के साथ मिलकर तैयार की जाती है। इसे 21 साल तक अमेरिकी ओक के हाथ से चुने गए पीपों में परिपक्व किया जाता है, जिससे इसका स्वाद गहरा, मुलायम और जटिल बनता है, जिसमें वनीला, पके फलों और हल्की धुएं की खुशबू की झलक मिलती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
Comments
Start the conversation
Become a member of New India Abroad to start commenting.
Sign Up Now
Already have an account? Login