ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

भारत में राष्ट्रपति सम्मान से नवाजी गईं बिजनौर की DM जसजीत कौर

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने जसजीत कौर को प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण (Training and Capacity Building) श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया।

राष्ट्रपति सम्मान से बिजनौर डीएम को नवाजा / image provided

भारत में मतदाता सूची सुधार (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन—SIR) के लिए बिजनौर की जिलाधिकारी जसजीत कौर को राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया गया है। यह सम्मान ऐसे समय मिला है, जब देशभर में SIR अभियान को लेकर कई राज्यों से बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) पर अत्यधिक दबाव, लंबे कार्य घंटे, राजनीतिक तनाव और मानसिक परेशानी की खबरें सामने आ रही थीं।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति ने जसजीत कौर को प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण (Training and Capacity Building) श्रेणी में यह पुरस्कार प्रदान किया। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने बिजनौर को देश के लिए मॉडल जिला घोषित करते हुए इसकी कार्यकुशलता, पारदर्शिता और जटिल चुनावी अभ्यास के उत्कृष्ट निष्पादन की सराहना की।

यह भी पढ़ें- GOPIO की वर्षगांठ पर कनेक्टिकट में भारतीय गणतंत्र दिवस का उत्सव

डीएम जसजीत कौर के नेतृत्व में बिजनौर ने 96.7 प्रतिशत वोटर मैपिंग हासिल की, जो बड़े पैमाने पर होने वाले संशोधन अभियानों में दुर्लभ उपलब्धि मानी जाती है। इस सफलता के पीछे उनकी रणनीति में BLOs का गहन प्रशिक्षण, ऑडियो-विजुअल टूल्स का इस्तेमाल, रियल-टाइम डिजिटल सपोर्ट और जमीनी स्तर के कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी शामिल रही।

प्रशासन ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी औपचारिक रूप से प्रक्रिया से जोड़ा। साप्ताहिक बैठकों के माध्यम से संवाद बनाए रखा गया, जिससे पारदर्शिता बढ़ी और फील्ड स्तर पर टकराव कम हुआ। साथ ही, प्रेस के माध्यम से विस्तृत जानकारी, मतदाताओं को फॉर्म भरने और रिकॉर्ड सत्यापन पर स्पष्ट मार्गदर्शन देकर जनविश्वास मजबूत किया गया।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related