ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

TFF के नए सर्किल में होंगी कई फिल्म प्रोजेक्ट, अनकही स्टोरी पर फोकस

तस्वीर फिल्म फंड की ताजा पहल एक बार फिर से अनकही दक्षिण एशियाई कहानियों के प्रदर्शन के साथ लघु फिल्मों को बढ़ावा देगी।

छठां तस्वीर फिल्म फंड प्रोजेक्ट की वापसी हो चुकी है। /

अमेरिका और कनाडा में मध्यम स्तर के दक्षिण एशियाई फिल्म निर्माताओं को $35,000 के चार अनुदान दिए गए हैं। कदम नेटफ्लिक्स के साथ अपनी साझेदारी जारी रखते हुए अनकही दक्षिण एशियाई कहानियों को सामने लाने वाली मूल लघु फिल्मों का समर्थन करती है। इसे सिएटल में वर्ष 2025-26 के लिए तस्वीर फिल्म फंड का नया प्रोजेक्ट माना जा रहा है। जिसके तहत दक्षिण एशियाई अनकही कहानियों पर आधारित फिल्मों को बढ़ावा दिया जाएगा। 
 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related