ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

‘बाहुबली: द एपिक’ दुनियाभर में रिलीज, रोमांचित हुए फैंस

राजामौली की यह नई पेशकश भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक और एपिक मोमेंट बनने की ओर अग्रसर है।

बाहुबलि फिल्म का पोस्टर / Image provided

निर्देशक एस. एस. राजामौली की ब्लॉकबस्टर फिल्म सीरीज का नया रूप ‘बाहुबली: द एपिक’ 31 अक्टूबर को दुनियाभर में रिलीज़ हो गई। यह फिल्म ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ दोनों का एक रीमास्टर्ड सिंगल-पार्ट वर्ज़न है, जिसकी अवधि करीब 3 घंटे 44 मिनट है। इसे खास तौर पर IMAX और बड़े पर्दे के अनुभव के लिए नए फॉर्मेट में पेश किया गया है।

फिल्म का यह संस्करण फ्रैंचाइजी की 10वीं वर्षगांठ के अवसर पर रिलीज हुआ है। इससे पहले 29 अक्टूबर को अमेरिका और ब्रिटेन में फिल्म का प्रीमियर हुआ, जहां प्रवासी भारतीय दर्शकों ने इसे नॉस्टेलजिक और विज़ुअली शानदार बताया।

यह भी पढ़ें- विभव कांत उपाध्याय बोस्टन ग्लोबल फोरम के भारत प्रतिनिधि नियुक्त

एक दर्शक ने ‘एक्स’ पर लिखा, चाहे आपने बाहुबली कितनी भी बार देखी हो, यह नया एडिटेड वर्ज़न फिर से रोमांचक महसूस कराता है। ऐसा लगता है जैसे यह एक नई फिल्म हो। एक अन्य यूज़र ने लिखा, एपिक की नई कहानी, पुराना जादू बरकरार! यह वर्ज़न वाकई सिनेमा को नए स्तर पर ले जाता है।

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related