ADVERTISEMENTs

तमिल डायस्पोरा दिवस का भव्य आयोजन, 70 देशों के प्रवासी जुटे, करोड़ों के सौदे किए

चेन्नई ट्रेड सेंटर में आयोजित इस दो दिवसीय समारोह की थीम 'तमिल इन एवरी डायरेक्शन' रखी गई थी।

विश्व तमिल डायस्पोरा दिवस समारोह में नृत्य-संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।  / Photo Courtesy #tamildiasporaday.com

भारत के तमिलनाडु में विश्व तमिल डायस्पोरा दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया। समारोह में करीब 70 देशों के 2,500 से अधिक लोगों की उपस्थिति रही। इस दौरान 8.4 मिलियन डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपये) के 43 समझौतों पर दस्तखत किए गए। 

चेन्नई ट्रेड सेंटर में आयोजित इस दो दिवसीय समारोह की थीम 'तमिल इन एवरी डायरेक्शन' रखी गई थी। इसका उद्देश्य वैश्विक समाज व संस्कृति में तमिल समुदाय के योगदान को रेखांकित करना और तमिल डायस्पोरा के सांस्कृतिक संरक्षण व सामाजिक, आर्थिक प्रगति को बढ़ावा देना था। 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने संबोधन में वैश्विक तमिल समुदाय की मदद के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके अलावा उन्होंने तमिल भाषा और कलात्मक शिक्षा के लिए 10 करोड़ रुपये के वित्तीय अनुदान का भी ऐलान किया। 

उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने वैश्विक समुदाय में तमिलों की स्वीकार्यता और विविध समाजों में उनके योगदान का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु सरकार तमिलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। वे न सिर्फ वैश्विक प्रगति में योगदान दे रहे हैं बल्कि दुनिया भर में तमिल पहचान को भी मजबूत बना रहे हैं।

कार्यक्रम में कई मंत्री, सांसद, विधायक समेत अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे। प्रौद्योगिकी, कृषि एवं संस्कृति जैसे क्षेत्रों में तमिलों की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले 200 से अधिक स्टाल भी लगाए गए थे। 

दो दिवसीय समारोह के दौरान तमिल शिक्षा, आर्थिक विकास, फिनटेक, ईवी टेक्नोलोजी और तमिलों के लिए सरकार की कल्याणकारी योजनाओं जैसे विषयों पर सात सत्रों में चर्चा हुई। नृत्य-संगीत और रंगमंच के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। 

समारोह के दूसरे दिन तमिल आर्थिक विकास, शिक्षा एवं संस्कृति पर केंद्रित अतिरिक्त सत्र आयोजित किए गए। एक क्रेता-विक्रेता बैठक भी गई, जिसमें 70 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के 43 एमओयू साइन किए गए। 

Comments

Related