ADVERTISEMENTs

भारत के NRI उद्योगपति स्वराज पॉल की याद में श्रद्धांजलि सभा

वर्ष 1960 के दशक में स्वराज पॉल भिवानी के टॉप उद्योगपति रहे, जिनका पिछले सप्ताह 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

स्वराज पॉल की श्रद्धांजलि सभा में उनके योगदानों को याद किया गया। /

भारतीय मूल के दिग्गज उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल नाम वर्ष 1960 में उद्योगपतियों मं शुमार रहा है। पिछले सप्ताह 94 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया। निधन के एक सप्ताह बाद मएम ऑटो की ओर से एक खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्वराज पॉल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। 

उद्योगपति लॉर्ड स्वराज पॉल की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय स्वराज पॉल की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। जिसके बाद सभा, मौन और पौधरोपण किया गया। पूरे कार्यक्रम के दौरान पॉल की उपलब्धियों को याद कर उनके जीवन को भावी पीढ़ियों को एक प्रेरणा बताया गया। 

 

 

स्वराज पॉल की श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम /

गुरुग्राम में आयोजित स्वर्गीय लॉर्ड स्वराज पॉल जी की श्रद्धांजलि सभा में कंपनी की मुख्य प्रबंध निदेशक, जेएमडी समेत कंपनी के पदाधिकारी रूबी जैन, विनोद कुमार तलवार, देवेंद्र चावला, मुकेश कुमार गोयल और धर्मेंद्र के अलावा कई कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान स्वराज पॉल जी की याद में पांच पौधे लगाए गए। 

श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम के शुरुआत के दौरान दीप प्रज्ज्वल में CMD और JMD समेत कंपनी के अन्य दिग्गज भी शामिल हुए।  जिसके बाद पुष्पों के साथ लॉर्ड स्वराज पॉल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। दो मिनट का मौन रखा रखा गया। जिसके बाद विनोद कुमार तलवार ने शोक संदेश पढ़ा। 

स्वराज पॉल की श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम /

बता दें कि स्वराज पॉल एक भारतीय मूल के ब्रिटिश दिग्गज उद्योगपति, समाजसेवी और लेबर राजनीतिज्ञ थे। वर्ष 1996 में वे एक लाइफ पीयर बने। उन्हें सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर में बैरन पॉल की उपाधि के साथ मालेबन के हाउज ऑफ लॉर्ड्स में बैठने का मौका मिला था। वे भिवानी के एनआरआई उद्योगपति थे, जिनका पिछले सप्ताह निधन हो गया था। 

यह भी पढ़ें: ब्रिटिश एयरवेज ने भारतीय छात्रों के लिए शुरू की स्पेशल सुविधा

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video