ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

NAICC ने मिशिगन में वार्षिक दिवाली रिसेप्शन और बिजनेस सम्मान समारोह आयोजित किया

कार्यक्रम फार्मिंग्टन हिल्स मैनर में हुआ जिसमें 400 से अधिक लोग शामिल हुए।

नॉर्थ अमेरिकन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (NAICC) का स्वागत समारोह / Courtesy: NAICC

नॉर्थ अमेरिकन इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (NAICC) ने हाल ही में मिशिगन में दिवाली और अपना 2025 का वार्षिक बिजनेस रिसेप्शन व सम्मान समारोह आयोजित किया। कार्यक्रम फार्मिंग्टन हिल्स मैनर में हुआ जिसमें 400 से अधिक लोग शामिल हुए। इनमें व्यवसायिक नेता, समुदाय के प्रतिनिधि और कई निर्वाचित अधिकारी मौजूद थे।

कार्यक्रम में मिशिगन की गवर्नर ग्रेचेन व्हिटमर, डेट्रॉइट के मेयर माइक डुगन, अमेरिकी सीनेटर एलिसा स्लॉटकिन, माइनॉरिटी सीनेट लीडर एरिक नेसबिट, रिपब्लिकन पार्टी चेयर जिम रनस्टैड, और कांग्रेसवुमन हेली स्टीवंस शामिल थे।

समारोह की शुरुआत NAICC के अध्यक्ष धवल वैश्णव ने की। उन्होंने बिजनेस समुदाय के बीच अधिक सहयोग और सामूहिक विकास की जरूरत पर जोर दिया। NAICC ने इस दौरान प्रमुख सम्मान भी दिए गए। विजनरी बिजनेस लीडर अवॉर्ड सिंह डेवलपमेंट को दिया गया जिसे गैरी ग्रेवाल सिंह ने स्वीकार किया। लेगेसी लीडरशिप अवॉर्ड NYX कॉर्पोरेशन को दिया गया जिसकी ओर से जय संधू उपस्थित थे। दोनों सम्मानित अतिथियों ने अपने उद्यमों की यात्रा, चुनौतियों और समुदाय को आगे ले जाने की प्रतिबद्धता पर बात की।

कार्यक्रम के एक विशेष हिस्से में NAICC की मीडिया चेयर सुप्रिया ताम्हणे ने सेना, नौसेना, वायुसेना और शेरिफ विभाग के वेटरन्स को सम्मानित किया। इस सम्मान को दर्शकों ने स्टैंडिंग ओवेशन दिया। उनकी मीडिया पहल ने कार्यक्रम को क्षेत्रीय चैनलों पर व्यापक कवरेज दिलाई।

समारोह के दौरान सीनेटर एलिसा स्लॉटकिन, सेक्रेटरी ऑफ स्टेट जोस्लिन बेंसन और डेट्रॉइट मेयर माइक डुगन के वीडियो संदेश भी दिखाए गए।

बता दें कि NAICC का उद्देश्य उत्तर अमेरिका में भारतीय मूल के उद्यमियों और व्यवसायिक नेताओं के बीच आर्थिक विकास, पेशेवर सहयोग और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है।

Comments

Related

ADVERTISEMENT

 

 

 

ADVERTISEMENT

 

 

E Paper

 

 

 

Video