ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

ह्यूस्टन में सांसद सुहास सुब्रमण्यम का सम्मान, युवाओं संग संवाद

इस विशेष समारोह में लगभग 35 स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और समुदाय के सदस्य शामिल हुए।

ह्यूस्टन में सांसद सुहास सुब्रमण्यम /

अमेरिका के भारतीय मूल के सांसद सुहास सुब्रमण्यम का 14 जून को ग्रेटर ह्यूस्टन में Indian American Political Action Committee (IAPAC) द्वारा सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। इस विशेष समारोह में लगभग 35 स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और समुदाय के सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने सुब्रमण्यम से सीधी और अनौपचारिक बातचीत की।

समुदाय से जुड़ाव और समर्पण
कार्यक्रम के मेज़बान रिक पाल ने सांसद का स्वागत करते हुए उनकी बिपार्टिसन (दोनों पार्टियों के साथ मिलकर काम करने की) राजनीति की सराहना की। उन्होंने कहा, "कांग्रेसमैन सुब्रमण्यम का नेतृत्व सच्चे मूल्यों, समावेशिता और समाधान-प्रधान सोच का उदाहरण है।"

यह भी पढ़ें- राहुल बाम्मी बने Verdagy के मुख्य कार्यकारी अधिकारी

युवाओं की भागीदारी और IAPAC की भूमिका
IAPAC के अध्यक्ष डॉ. पुरुषोत्तम साहू ने इस मौके पर मेहमानों का धन्यवाद किया और संगठन के मिशन पर ज़ोर देते हुए कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय में राजनीतिक जागरूकता और भागीदारी बढ़ाना उनका उद्देश्य है। उन्होंने यह भी बताया कि कई युवा स्वयंसेवकों ने इस आयोजन में आयोजन और संपर्क के काम में अहम भूमिका निभाई।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related