ADVERTISEMENTs

इंडियास्पोरा को उम्मीद, द्विपक्षीय सहयोग को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे मोदी-ट्रंप

इंडियास्पोरा ने इस मुलाकात का स्वागत करते हुए दोनों देशों के बीच मजबूत कूटनीतिक संबंधों की सराहना की है।

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के तीन सप्ताह के अंदर हुआ है। / Image : facebook Narendra Modi

भारतीय मूल के वैश्विक नेताओं के वॉशिंगटन डीसी स्थित संगठन इंडियास्पोरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हालिया मुलाकात को भारत-अमेरिका संबंधों के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम बताया है। इंडियास्पोरा ने इस मुलाकात का स्वागत करते हुए दोनों देशों के बीच मजबूत कूटनीतिक संबंधों की सराहना की है।

इंडियास्पोरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के तीन सप्ताह के अंदर हुआ है। यह दोनों देशों के बीच आपसी सम्मान और संबंधों के महत्व को दर्शाता है। संगठन ने खुशी जताई कि नए ट्रंप प्रशासन में कई भारतीय अमेरिकी प्रमुख भूमिकाएं निभा रहे हैं। यह भारतीय मूल के लोगों की प्रतिबद्धता और सार्वजनिक सेवा में उल्लेखनीय योगदान का प्रतीक है।

इंडियास्पोरा के संस्थापक चेयरमैन एम.आर. रंगास्वामी ने कहा कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत-अमेरिका संबंधों को प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता दोहराई है, जो प्रशंसनीय है। दोनों नेताओं के बीच मजबूत निजी संबंध और दोनों लोकतंत्रों के बीच गहरी साझेदारी इस रिश्ते को और मजबूती देंगे।

हालांकि उन्होने कहा कि कारोबार, टैरिफ और इमिग्रेशन नीतियों जैसे जटिल मुद्दों पर विचार-विमर्श की आवश्यकता है। उम्मीद है, इन विषयों पर भी सकारात्मक संवाद होगा। भारत और अमेरिका के बीच वैश्विक चुनौतियों पर मिलकर काम करने की अपार संभावनाएं मौजूद हैं।

इंडियास्पोरा के कार्यकारी निदेशक संजीव जोशीपुरा ने कहा कि भारत-अमेरिका संबंधों को दोनों देशों में मजबूत द्विदलीय समर्थन हासिल है जो वैश्विक नेतृत्व और राष्ट्रीय हितों को आगे बढ़ाने का अनूठा अवसर प्रदान करता है। उन्होंने दोनों नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता को जारी रखने और आर्थिक, राजनीतिक एवं सुरक्षा उद्देश्यों की प्राप्ति की दिशा में सम्मिलित प्रयास करने का आग्रह किया।

इंडियास्पोरा ने उम्मीद जताई कि वैश्विक भारतीय प्रवासी समुदाय भारत और अमेरिका के बीच सेतु का काम करते हुए समृद्धि, इनोवेशन, सुरक्षा और नागरिक कल्याण को बढ़ावा देगा।

Comments

Related