ADVERTISEMENTs

न्यूयॉर्क में ‘इंडिया वीकेंड’ स्थगित, नीता अंबानी बोलीं- जल्द होगी भव्य वापसी

NMACC की संस्थापक और चेयरपर्सन नीता अंबानी ने भी निराशा जताई और कहा, इंडिया वीकेंड मेरा सपना है।

नीता अंबानी / NMACC Website

यॉर्क सिटी में 12 से 14 सितंबर तक आयोजित होने जा रहा ‘इंडिया वीकेंड’ स्थगित हो गया है। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) द्वारा आयोजित इस बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम को अचानक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि नीता अंबानी ने कहा कि यह रुकावट है, रद्द नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें- कनाडा: भारतीय मूल के पहले पुलिस चीफ डेल मानक 35 साल की सेवा के बाद रिटायर

यह आयोजन लिंकन सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स में होना था, जहां भारतीय विरासत का भव्य प्रदर्शन संगीत, नृत्य, थिएटर, फैशन और खानपान के जरिए होने वाला था। इसमें ‘द ग्रेट इंडियन म्यूजिकल: सिविलाइजेशन टू नेशन’ जैसे मेगा प्रोडक्शन का अमेरिकी प्रीमियर, शेफ विकास खन्ना का इमर्सिव क्यूलीनरी एक्सपीरियंस, ‘द ग्रेट इंडियन बाजार’, योगा और शंकर महादेवन, श्रेया घोषाल, पार्थिव गोहिल और ऋषभ शर्मा जैसे कलाकारों की प्रस्तुतियां शामिल थीं।

 

This post is for paying subscribers only

SUBSCRIBE NOW

Comments

Related